पूर्व मुखिया प्रीतम यादव ने फीता काटकर किया मुखिया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

Youth Jagran
1 Min Read

Benipatti: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नन्दी भौजी चौक (Nandi Bhauji Chowk) पे मुखिया मेडिकल स्टोर (Mukhiya Medical Store) का बुधवार को विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि त्योथ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रीतम यादव (Former Chief Pritam Yadav) ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुखिया मेडिकल स्टोर (Mukhiya Medical Store) में सस्ते दामों पर आम लोगों को दवाएं (medicines) उपलब्ध होंगी। वही गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से दवाओं का उपयोग कर सकेंगे और मुखिया मेडिकल स्टोर से लोगों को लाभ मिलेगा।

गरीबों की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। वही इस मौके पर मुखिया मेडिकल स्टोर के संचालक सुनील मुखिया ने अपने सभी दोस्तों के साथ मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment