Delhi MCD चुनाव में AAP की बड़ी जीत की ख़ुशी में, मधुबनी में कार्यकर्ताओं ने निकाली Bike रैली

Youth Jagran
2 Min Read

मधुबनी । (AAP Madhubani)आम आदमी पार्टी मधुबनी इकाई के द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की MCD चुनाव में बड़ी जीत और AAP को राष्ट्रीय पार्टी बनने के उपलक्ष में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने गंगा सागर पोखर (Ganga Sagar Pokhar) से bike रैली निकली, जो रेलवे स्टेशन, थाना चौक, भौआरा, बाटा चौक होते हुए सूरी हाई स्कूल पे खतम हुआ।

इस रैली में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और केजरीवाल (Kejrival) जिंदाबाद के नारे भी लगे.आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी –  अभ्या नन्द झा ने कहा दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से राज कर रहे BJP को उखाड़ फेंका है और अब दिल्ली में एक अच्छे और ईमानदार पार्टी का शासन है।

जिसका लाभ दिल्ली के जनता को आने वाले समय में भरपूर मिलेगा साथ ही गुजरात के जनता को भी धन्यवाद जिन्होंने आम आदमी पार्टी को आज राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा अपना महत्वपूर्ण वोट देकर दिलाया, आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देश के प्रधानमंत्री (PM) होंगे और उन्होंने जो सपना भारत को विश्व का नंबर 1 देश बनाने देखा है उसे पूरा करना है बिहार की जनता भी बिहार की दिशा और दशा को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है यहां की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो यहां की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और भ्रष्टाचार से निजात दिला सकती हैं

हम लोग आने वाले समय में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बिहार में भी आम आदमी पार्टी (AAP) का सरकार बनाएंगे इस रैली में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी अभयानंद झा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश यादव, जिला प्रवक्ता अनिल झा, युवा जिला प्रभारी रुपेश यादव, बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा, रहिका प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हबीब, हरलाखी विधानसभा संयोजक अनिल शाह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment