Galgotias University के प्राँगण में आज “संकल्प दिवस-2023” के रूप में मनाये गये दो दिवसीय फ़ैकल्टी लींग का हुआ समापन

Youth Jagran
2 Min Read

सीनियर संवाददाता विपुल कुमार
यह कार्यक्रम गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotias University) के सीईओ ध्रुव गलगोटिया (CEO Dhruv Galgotia) के निर्देशन में आदरणीय चांसलर सुनील गलगोटिया (Chancellor Sunil Galgotia) जी के जन्मदिवस (birthday) की पावन बेला के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष मनाया जाता है। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स और पूरे स्टाफ़ ने माननीय चॉसलर साहब को जन्मदिन के शुभ अवसर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने भी सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज मेरा देश दुनिया का सबसे युवा देश है। और युवाओं से (विद्यार्थियों) से मेरा आवाह्न है कि वो देश की महान संस्कृति का अवलंबन करते हुए आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें। आप सभी को यही मेरा संदेश और शुभकामनाएँ भी हैं।

अब की बार इस स्पोर्ट्स लींग में दूर दराज से अनेक हास्पिटल और अनेक यूनिवर्सिटीयों ने बढचढ भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में कब्बडी, क्रिकेट, जैबलियन थ्रो, दौड, बैडमिंटन, चैस जैसे अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। इन सभी खेलों में लगभग 500 फ़ैकल्टी मैम्बर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजन में प्रशाँत भारद्वाज, भूपेन्द्र और यूसुफ़ अहमद की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। कबड्डी में गलगोटियाज विश्वविद्यालय की टीम प्रथम रही। पूल गैम में सुलेहा खान प्रथम स्थान पर रहीं। जैबलियन थ्रो में सोनिया सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। सौ मीटर की दौड में आफ़रीन प्रथम स्थान पर रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों को चॉसलर सुनील गलगोटिया, सीईओ ध्रुव गलगोटिया, वाइस चॉसलर डा० के मल्लिका अर्जुन बाबू ने, प्रो० वाइस चांसलर डा० अवधेश कुमार ने, कुलपति सलाहकार डा० रेनु लूथरा और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नितिन गौड ने आपने हाथों से मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

भगवत प्रशाद शर्मा
पब्लिक रिलेशन ऑफ़िसर/ मीडिया
गलगोटियाज विश्वविद्यालय
ग्रेटर नौएडा (उ०प्र०)

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment