Tejashwi Yadav: RJD के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले महीने दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी राजश्री यादव (wife Rajshree Yadav) ने बेटे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी कोलकाता के एक अस्पताल में हुई। इसके बाद सवाल उठने लगे कि तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी की डिलीवरी (delivery) पटना (Patna) के अच्छे अस्पताल की जगह कोलकाता (hospital in Kolkata) में क्यों कराई। अब तेजस्वी यादव ने खुद इसकी वजह बताई है।
ये भी पढ़ें-: Nitish Kumar in Siwan: PM Modi के सामने फिर नीतीश ने लालू-राबड़ी पर साधा निशाना, कहा-खाली अनाप-शनाप करता है
एएनआई को दिए इंटरव्यू में बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान 9 महीने तक कोलकाता में रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा अस्पताल की वजह से नहीं हुआ। दरअसल, वह काफी व्यस्त रहते हैं। मां (Rabri Devi) और पिता (Lalu Yadav) भी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान 24 घंटे परिवार का ख्याल रखने वाला कोई होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-: Bihar Politics: राज्य परिषद की बैठक में दहाड़े लालू यादव, कहा-नीतीश को हटाना है, RJD की सरकार बनानी है
तेजस्वी ने बताया कि उनके जीजा कोलकाता में रहते हैं। इसलिए उन्हें लगा कि उनकी पत्नी का उस समय वहीं रहना बेहतर होगा। यहां (Patna) कोई बाहर नहीं जा सकता, घूम नहीं सकता, टहल नहीं सकता। वहां वह (राजश्री) आराम से घूम सकती है। इसलिए परिवार ने यह फैसला लिया। 27 मई को राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी दी। तेजस्वी के पिता लालू यादव ने अपने पोते का नाम इराज रखा है। लालू ने बताया कि उनके पोते का जन्म मंगलवार को हुआ जो हनुमान जी का दिन है। इसलिए उनके पोते का नाम इराज रखा गया। इराज का मतलब भगवान हनुमान होता है। तेजस्वी यादव का कहना है कि यह संस्कृत का शब्द है।
ये भी पढ़ें-:
Sitaare Zameen Par Day 2: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने दूसरे दिन की दोगुनी कमाई, इन फिल्मों को धूल चटा दी
India vs England First Test 2025: इंडिया का स्कोर 450 के पार, ऋषभ पंत शतक लगाकर क्रीज पर