Web Series Panchayat: ‘पंचायत’ की एक्ट्रेस अपने नए फोटोशूट से इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। फुलेरा (Phulera) के पारंपरिक गांव के पहनावे को छोड़ दें तो सभी ने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस कपड़े पहने हुए हैं। रिंकी और मंजू देवी का लुक देखकर आप चौंक जाएंगे। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
सेक्रेटरी जी और रिंकी अपने स्टाइलिश एथलीजर लुक में पहचान में नहीं आ रही हैं। दोनों ने साथ में कई रोमांटिक और बोल्ड पोज दिए हैं। इस तस्वीर में संविका ने जितेंद्र (Jitendra) की पीठ पर चढ़कर मुस्कुराते हुए पोज दिए हैं। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
लेकिन असली सनसनी मचा रही हैं मंजू देवी यानी नीना गुप्ता। फुलेरा में घूंघट में रहने वाली सीधी-सादी गांव की महिला अब मिनी स्कर्ट पहनकर बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
क्रांति देवी यानी सुनीता राजवार भी पीछे नहीं हैं! फुलेरा की नवनिर्वाचित प्रधान दिखा रही हैं कि असली विजेता कौन है। कोर्ट रूम में बैठकर वह स्टाइलिश पोज दे रही हैं। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
दुर्गेश कुमार यानी भूषण उर्फ बनराकस स्टाइलिश ग्रीन एथलीजर लुक में अपनी पत्नी को परफेक्ट कंपनी दे रहे हैं। वह बेहद स्पोर्टी लुक में पोज दे रहे हैं। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
रिंकी का ग्लैमरस मेकओवर फिर से सेक्रेटरी को दीवाना बना देगा! रिंकी वाकई बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं। उनके चेहरे पर साफ आत्मविश्वास देखा जा सकता है। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
सेक्रेटरी जी उर्फ अभिषेक त्रिपाठी इस लुक में एक सच्चे हीरो की तरह लग रहे हैं। बेंच पर बैठे हुए जितेंद्र कुमार मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। फैंस को भी उनका लुक काफी पसंद आ रहा है। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
‘Panchayat’ में विकास का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय पहले कभी इतने अच्छे नहीं दिखे! वो अपने लुक से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। चंदन स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
बिनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक हेडबैंड के साथ काफी कूल वाइब दे रहे हैं। उनका लुक फुलेरा से बिल्कुल अलग है। (फोटो साभार: Instagram @primevideoin)
‘Panchayat’ के इन एक्टर्स का ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन लोगों को प्रधान जी और प्रह्लाद चाचा की याद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, “प्रह्लाद चा और प्रधान जी बोतल लेने गए हैं।” (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम @primevideoin)
ये भी पढ़ें-:
Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की लाडली बेटी ने फिर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, ब्रालेट ड्रेस पहनकर पलक के ग्लैमरस लुक ने सबको किया दीवाना
Kids Tiffin Recipe: बच्चों के लिए टिफिन बनाने में हो जाती हैं देर, तो 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल उत्तपम
Pigeon: कबूतर कहीं आपकी सेहत और जेब न चुग लें, जानिए कैसे?