Shweta Tiwari: बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में से एक हैं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जिनका स्टाइल दिन पर दिन और भी ग्लैमरस होता जा रहा है। श्वेता तिवारी के आए दिन नए-नए लुक सामने आते रहते हैं, जहाँ कभी वह बिकिनी, शॉर्ट्स तो कभी साड़ी में अपना जलवा बिखेरती हैं। और, अब उनका देसी गर्ल अंदाज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है। जहाँ उनकी अदाओं से नज़रें हट ही नहीं रही थीं।

दरअसल, मालदीव में अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के बाद श्वेता तिवारी अब राजस्थान के ब्यावर जिले में पहुँच गई हैं। जहाँ से उन्होंने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहाँ 44 साल की हसीना का देसी स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है।
ये भी पढ़ें-: Shweta Tiwari : मॉरीशस में ब्रालेट और शॉर्ट्स में श्वेता तिवारी का जलवा, फैन्स ने कहा ‘हॉटी’
साड़ी किसके लेबल की है?
कुछ दिन पहले तक शॉर्ट्स और बिकिनी (bikini) पहनकर अपनी वेकेशन तस्वीरें शेयर कर फैन्स को दीवाना बनाने वाली श्वेता का साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है। जिसमें उन्हें विक्टर और सोहेल मुगल ने खूबसूरती से स्टाइल किया है। जहाँ उन्होंने आइवरी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है, जो कालीघाटा लेबल का है।
साड़ी पर किया गया खूबसूरत काम
श्वेता की इस साड़ी के पल्लू और प्लीट्स के निचले हिस्से को हैवी लुक दिया गया है। जिस पर गोल्डन और सिल्वर धागे से एम्ब्रॉयडरी करके नेट पैटर्न बनाया गया है और फिर बीच में फ्लोरल मोटिफ्स लगाए गए हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं, बॉर्डर को गोल्डन फ्लोरल बेल्स से सजाया गया है, जो इसे हाइलाइट कर रहा है और खूबसूरत टच दे रहा है। खुले पल्लू के साथ स्टाइल करके उनकी खूबसूरती कमाल की लग रही थी।
ब्लाउज भी हैवी
साड़ी पर हैवी वर्क किया गया है, इसलिए उन्होंने इसका ब्लाउज भी हैवी रखा है। जिसकी आधी आस्तीन पर साड़ी की तरह बॉर्डर है, जबकि बाकी हिस्से पर नेट डिज़ाइन बनाकर मोटिफ्स बनाए गए थे। जिसमें स्लीव्स पर लगे मोतियों के लटकन से ड्रामा और भी बढ़ गया, जो साड़ी के पल्लू से भी जुड़े हुए हैं। इसीलिए श्वेता जैसी साड़ी किसी भी शादी या पार्टी के लिए आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
हैवी ज्वेलरी पहनी
साड़ी पर काफी वर्क है, इसलिए श्वेता चाहतीं तो ज्वेलरी को लाइट वेट रख सकती थीं। लेकिन, उन्होंने हैवी ज्वेलरी चुनी। वह आरआर ज्वैलर्स का खूबसूरत चोकर नेकलेस और हरे मोतियों से सजे ड्रॉप इयररिंग्स पहने नजर आईं। वहीं, उन्होंने एक हाथ में मैचिंग रिंग और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट स्टाइल ब्रेसलेट कैरी किया। जो श्वेता के लुक को कम्पलीट कर रहा था।
चश्मा पहनकर दिखाया स्वैग
अब ज्वेलरी और साड़ी में श्वेता का देसी लुक बिल्कुल रॉयल वाइब्स दे रहा है, लेकिन इसके साथ काला चश्मा पहनकर उन्होंने स्वैग दिखाया। साइड पार्टीशन के साथ खुले मुलायम कर्ल बालों और सटल मेकअप में जहां लड़की की खूबसूरती निखर कर आई।
लोगों को भी आया प्यार
दो बच्चों की माँ होने के बाद भी श्वेता के हर लुक में कातिलाना अदाएँ होती हैं। यही वजह है कि फैन्स उनके दीवाने हो जाते हैं और अब लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उनकी क्यूटनेस लेवल पर कमेंट कर रहा है, तो कोई उन्हें इंटरनेशनल क्रश और धरती की रानी कह रहा है। लेकिन, एक लड़की के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा, जिसने लिखा, ‘इस उम्र में भी वो इतनी जवान दिखती हैं कि आजकल के लड़कों का क्रश बन गई हैं।’
ये भी पढ़ें-:
Bihar Voter List : बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गलत नहीं, लेकिन… SC ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल
Non-veg for a Month in Sawan: सावन में नॉनवेज नहीं खाने से शरीर में क्या बदलाव आते हैं? विशेषज्ञ से जानें
Malaika Arora ने Hot फोटोज से Social Media पर मचाई सनसनी, ओपन जैकेट में दिए कातिलाना पोज