Home sports Ruturaj Gaikwad Wedding: CSK ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने महिला Cricketer से रचाई...

Ruturaj Gaikwad Wedding: CSK ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने महिला Cricketer से रचाई शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

0
Ruturaj-Gaikwad-Wedding

Patna: Ruturaj Gaikwad And Utkarsha Pawar Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज (star batsman) और भारतीय बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शादी के बंधन में बंध गए हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने (playing domestic cricket for Maharashtra) वाली उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) के साथ शादी की. 26 वर्षीय रुतुराज ने 3 जून, शनिवार को उत्कर्षा पवार के साथ 7 फेरे लिए और शादी की फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कीं. फोटो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

रुतुराज लंबे वक़्त से कर रहे हैं डेट

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लंबे वक़्त से उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) को डेट कर रहे थे और 03 जून 2023 को शादी (Wedding) कर ली. उत्कर्षा पवार अक्सर आईपीएल मैच (IPL Match) देखने और रुतुराज को चियर करने जाती थीं. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच (IPL 2023 final match) में भी उत्कर्षा पवार मैच देखने के लिए आई थीं. मैच के बाद खुद रुतुराज ने उनके साथ सोशल मीडिया (social media) पर ट्रॉफी (trophy) पकड़े हुए फोटो शेयर की थी.

रुतुराज और उत्कर्षा (Ruturaj and Utkarsha) ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर (Mahabaleshwar in Maharashtra) से शादी की. दोनों ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कीं. फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस फोटो पर जमकर अपना प्यार दिखा रहे हैं. अब तक फोटोज को 8.5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं तमाम लोग कमेंट कर बधाई दे चुके हैं.

खिलाड़ियों ने कमेंट कर दी बधाई

रुतुराज और उत्कर्षा (Ruturaj and Utkarsha) को शादी की बधाई मिल रही है. कई खिलाड़ियों (players) ने भी तस्वीरों के ज़रिए इस जोड़े को बधाई दी. खिलाड़ियों में शिखर धवन, महीश तीक्षणा, देवदत्त पाडिक्कल, विजय शंकर, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, राशिद खान, खलील अहमद, राहुल तेवतिया और दीपक चाहर (Shikhar Dhawan, Mahish Teekshana, Devdutt Padikkal, Vijay Shankar, Rajat Patidar, Ravi Bishnoi, Rahul Chahar, Tilak Verma, Arshdeep Singh, Umran Malik, Rashid Khan, Khaleel Ahmed, Rahul Tewatia and Deepak Chahar) समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे.

शादी के WTC से वापस लिया था नाम

आप को बता दें कि 7 जून (7 June) से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच में खेलेगी (Indian team will play against Australia in the final match of World Test Championship 2023). मुकाबले के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय स्क्वाड में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. बाद में रुतुराज की जगह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (opener yashasvi jaiswal) को मैच में लिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version