Home national BPSC: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली में नहीं होगा कोई इंटरव्यू,...

BPSC: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली में नहीं होगा कोई इंटरव्यू, फॉर्म के साथ लगाने है ये जरूरी डॉक्यूमेंट, जाने 10 खास बातें

0
bpsc-bihar-teacher

Patna: BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार (Government of Bihar) ने बीपीएससी (BPSC) के माध्यम से बिहार में 1.70 लाख टीचर्स की बहाली ( Bihar Teacher Recruitment 2023 ) का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। परीक्षा (Exam) के लिए ऑनलाइन (Online) फॉर्म 15 जून से 12 जुलाई तक होगा। 170461 टीचर्स भर्ती (teachers recruitment) के तहत 79943 प्राइमरी शिक्षक (primary teacher), 39916 माध्यमिक शिक्षक (secondary teacher) और 57602 उच्च माध्यमिक शिक्षकों (higher secondary teachers) की बहाली होगी। टीचर्स बहाली में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू (Interview) नहीं होगा। तीनों श्रेणियों के शिक्षकों का फॉर्म 1 ही है लेकिन परीक्षा अलग अलग होगी। यह परीक्षा 2 घंटा का पेपर 120 अंकों का होगा जिसमें 80 संबंधित विषय से व 40 अंक सामान्य ज्ञान से होंगे। नेगेटिव मार्किंग भी होगी। क्वालिफाइंग पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट (BPSC official website), onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

1. योग्यता कितना चाहिए
– कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी शिक्षक (primary teacher) के लिए – इंटर के साथ डीएलएड किया हो और सीटेट
CTET) या BTET पेपर-1 पास हो।
– कक्षा 9वीं व 10वीं , माध्यमिक शिक्षक – ग्रेजुएशन (Graduation), बीएड (B.ED) और एसटीईटी (STET) पेपर-1 पास हो।
– कक्षा 11वीं व 11वीं , उच्च माध्यमिक शिक्षक – पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-2 पास हो।
– कंप्यूटर साइंस (computer science) के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य नहीं है। उम्र में 8 साल की छूट मिलेगी।
– 2012 से पहले नियोजित शिक्षक जो दक्षता परीक्षा पास हैं, उन्हें बीटेट, सीटेट या एसटीईटी पास होने की जरूरत नहीं है। अधिकतम तीन बार शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

2. अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग के लिए – 37 वर्ष
ईबीसी, बीसी महिला, अनारक्षित महिला – 40 वर्ष।
एससी, एसटी- 42 वर्ष।

3. वेतनमान
प्राथमिक शिक्षक – 25000 प्रति माह एवं भत्ता
माध्यमिक शिक्षक – 31000 प्रति माह एवं भत्ता
उच्च माध्यमिक – 32000 प्रति माह एवं भत्ता
स्थाई एवं नई पेंशन अनुमान्य।
प्रोबेशन – 2 साल, विस्तार – एक साल।

4. अगर कोई अभ्यर्थी तीनों पदों की योग्यता रखता है तो वह तीनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। तीनों पदों की परीक्षा अलग अलग दिन होगी।

5. फॉर्म भरते समय ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
– आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने होंगे।
आवेदन फीस – अनारक्षित, ईबीसी, बीसी वर्ग के पुरुष – 750 रुपये
एससी, एसटी, सभी वर्गों की महिलाएं, दिव्यांग – 200 रुपये

6. चयन प्रक्रिया व फाइनल मेरिट
इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अगर लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

7. सिलेबस
– कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए – SCRT का सिलेबस की मान्य होगा।
– कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं में NCERT का सिलेबस मान्य होगा।

8. कैटेगरीवाइज क्वालिफाइंग मार्क्स
सामान्य वर्ग – 40 फीसदी (General category – 40 percent)
ओबीसी – 36.5 फीसदी (OBC – 36.5 percent)
ईबीसी – 34 फीसदी (EBC – 34%)
एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग – 32 फीसदी (SC, ST, Women, Divyang – 32 percent)।

9. अन्य राज्यों के युवा योग्य या नहीं
इस भर्ती के लिए सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य राज्यों के युवा इसमें आवेदन नहीं कर सकते।

10. कब होगी परीक्षा, कब आएगा रिजल्ट
शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी। अगर छह लाख तक अभ्यर्थी होते हैं तो एक शिफ्ट में परीक्षा करा ली जाएगी और अगर इससे ज्यादा होते हैं तो फिर दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। नवंबर में रिजल्ट आएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version