IND W vs BAN W T20 Asia Cup 2024 : आज Women’s Asia Cup 2024 के पहले सेमीफाइनल में India से भिड़ेगा Bangladesh

0
54
IND W vs BAN W T20 Asia Cup 2024

IND W vs BAN W T20 Asia Cup 2024 : इंडियन महिला क्रिकेट टीम आज एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के साथ मुकाबला है। टीम इंडिया की नजरें लगातार 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने पर है। साल 2022 में India को फाइनल में बांग्लादेश (Bangladesh) ने हराकर अपना पहला ट्रॉफी जीता था और टीम इंडिया के पास आज मौका है बदला लेने का।

इंडियन महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी और उसने ग्रुप चरण में पाकिस्तान, UAE और नेपाल को हराकर ग्रुप A में शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर जानती हैं कि T20 Asia Cup 2024 में Semi-finals and finals ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसलिए बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के इस चरण में खतरनाक टीम हो सकती है।

दोपहर में खेला जाएगा फाइनल
ग्रुप लीग चरण में इंडियन टीम UAE और नेपाल के खिलाफ खेली थी जिनका गेंदबाजी आक्रमण इतना बढ़िया नहीं है लेकिन अब उसे निश्चित रूप से बांग्लादेश की अच्छी धीमी गेंदबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दूसरी पारी में दांबुला स्टेडियम (Dambulla Stadium) की पिच काफी धीमी हो रही, जिससे India इस पिच पर लक्ष्य का बचाव करना चाहेगा। हालांकि सेमीफाइनल दोपहर में होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार
India : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, उमा छेत्री, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

Bangladesh: निगार सुल्ताना (कप्तान), शोर्णा अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोरिफा खातून, रितु मोनी, रूबिया हैदर, सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, इश्मा तंजीम, राबिया खान, रुमाना अहमद, मारुफा अख्तर, सबिकुन नाहर जेस्मीन।

ये भी पढ़ें-:

BPSC Exam Calendar 2024 : BPSC की 21 बहाली परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, TRE 4.0 अगस्त में नहीं, देखें नई Dates

India-W vs Nepal-W T20 Asia Cup 2024 : इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Happy Sawan 2024 Whatsapp Status: सावन में करे भगवान शिव की पूजा, अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Bollywood Actress Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर को किसने दिलाई थी पहली ब्रा, एक्ट्रेस ने खुलकर बात की

India vs Nepal women’s T20 Asia Cup 2024: सेमीफ़ाइनल में जगह पक्‍की करने उतरेगा India, ग्रुप स्‍टेज का आख़‍िरी मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here