Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में ज़बरदस्त भाला फेंका, गुरुवार को फ़ाइनल के लिए उतरेंगे मैदान में

0
598
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: पेरिस में जारी ओलंपिक खेलों (olympic games) के 11वें दिन इंडियन चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सभी हिन्दुस्तान वासी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए क्वालीफाइंग राउंड में पहले ही प्रयास में इस अंदाज में भाला फेंका कि न केवल क्वालीफाई करने वाल शीर्ष 12 एथलीटों में दहशत फैल गई, कि अब नीरज चोपड़ा को फाइनल में किसी से रुकने वाला नहीं है।

शीर्ष 3 एथलीटों ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, तो वहीं दोनों ने क्षेत्रीय रिकॉर्ड (उप-महाद्वीप) बनाते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसमें नीरज चोपड़ा (89.34) ने पहली पायदान के साथ समापन किया, तो वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) 86.56 मी. की दूरी तय करके तीसरा स्थान पर है।

पहले ही प्रयास मे दोनों ने मारी बाजी
क्वालीफाइंग राउंड में दोनों ही एथलीटों (Athletes) में जो बात कॉमन रही, वह यह थी कि दोनों ने ही अपनी ऊर्जा को जाया करना उचित नहीं समझा। नीराज और अरशद दोनों ही एक तय रणनीति के साथ ट्रैक उतरे और पहले ही प्रयास से फाइनल में पहुंच गए। इसके बाद दोनों को अगले दोनों राउंड में जोर-आजमाइश की जरुरत ही नहीं पड़ी।

नीरज से बेबढ़िया कर चुके हैं नदीम
करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो पाकिस्तानी अरशद इंडियन चैंपियन से आगे हैं। नीरज को अभी भी 90 मी. का आंकड़ा छूना है, तो वहीं पाकिस्तानी एथलीट साल 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में 90.18 मी. की दूरी अपने भाले से माप चुके हैं। तब अरशद ने पूर्व चैंपियन एंडरसन पीटरसन को पछाड़ते हुए सोने पर कब्जा किया था। नीरज का करियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मी. है जो उन्होंने साल 2022 में स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग में किया था।

ये भी पढ़ें-:

India vs Sri Lanka 2nd ODI 2024: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में इंडिया को 32 रन से हराया, सिरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त

Happy Friendship Day 2024 : अपने दोस्तों के साथ शेयर करें शुभकामनाएं, Whatsapp and Facebook status

India vs Sri Lanka 1st ODI 2024: इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे हुआ टाई , आखिरी 1 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here