Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा अपने बेटा के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। हालाँकि, इस छुट्टियां पर वह अकेली नहीं हैं बल्कि उनका बेटा भी उनके साथ है। अभिनेत्री ने इस छुट्टियां की कई झलकियाँ सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की हैं, जिनमें कभी वह उनके साथ साइकिल चलाती नज़र आ रही हैं तो कभी नीली झील में अकेले तैराकी का आनंद लेती हुई।

उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में इटली का खूबसूरत शहर, खूबसूरत आउटफिट्स, स्वादिष्ट खाना और खूबसूरत नज़ारे भी शामिल हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने जो कैप्शन लिखा है, वह उससे भी ज़्यादा कूल है। इस वीडियो में मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ नज़र आ रही हैं, जिसमें माँ-बेटे दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-: Tejashwi Yadav: किसानों वाले बयान पर तेजस्वी ने ADG को लगाई फटकार, पहले बता देते बिहार छोड़कर भाग जाते
ये भी पढ़ें-: Kareena Kapoor: करीना कपूर ने दिखाईं दिलकश अदाएँ, यूजर्स बोले- ‘हलकट जवानी’
ये भी पढ़ें-: Priyanka Chopra समंदर किनारे पति निक जोनस के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका, गोद में चढ़कर किया KISS
मलाइका अरोड़ा ने Social Media पर शेयर किए वीडियो और तस्वीरें
मलाइका ने इस लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में 13 स्लाइड्स शेयर की हैं, जिनमें मलाइका अपने बेटे के साथ स्वैग दिखाती नज़र आ रही हैं, इसके अलावा भी कई झलकियाँ यहाँ देखने को मिल रही हैं। ये सभी झलकियाँ इस बात का सबूत दे रही हैं कि उन्होंने टस्कनी में कितना और क्या एन्जॉय किया है। उन्होंने बताया है कि वह यहाँ की हरी-भरी सड़कों, वाइनयार्ड स्टॉप्स, साफ़ हवा और अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भरपूर आनंद ले रही हैं। उनके कैप्शन में एक और सबसे ज़रूरी और ध्यान देने योग्य बात है – कोई शिकायत नहीं… और अभिनेत्री इस बात से बेहद खुश भी हैं।
छुट्टियों में माँ-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग
इस छुट्टियों में माँ-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इन झलकियों में मलाइका ने यह भी दिखाया है कि वे वहाँ किस तरह के खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ छुट्टियों पर गई हों, वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी हैं।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (arbaaz khan) ने 19 साल की शादी (1998) के बाद साल 2017 में तलाक (Divorce) ले लिया था। इसके बाद, मलाइका साल 2018 से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही थीं। मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच लगभग 10 साल के उम्र के अंतर को लेकर काफी चर्चा हुई थी। अर्जुन, मलाइका से लगभग 10 साल छोटे हैं। हालाँकि, 2024 में उनका ब्रेकअप भी हो गया। दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप के बारे में खुलकर अभी तक बात नहीं की है।
ये भी पढ़ें-:
Bihar Voter List : बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गलत नहीं, लेकिन… SC ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल
Non-veg for a Month in Sawan: सावन में नॉनवेज नहीं खाने से शरीर में क्या बदलाव आते हैं? विशेषज्ञ से जानें