Home world-news Google Pay: Google ने लिया बड़ा फैसला, America में बंद होगा Google...

Google Pay: Google ने लिया बड़ा फैसला, America में बंद होगा Google Pay App का पुराना वर्जन

Google Pay

Google Pay: डिजिटल पेमेंट के दिग्गज कंपनी गूगल ने बड़ा फैसला लिया है, और अपने यूजर को चौका दिया है। 2022 में Google Wallet आने के साथ ही ‘GPay’ ऐप हर यूजर की पहली पसंद बन गई थी। Google ने घोषणा की है कि 4 जून 2024 से अमेरिका (America) में पुरानी Google Pay ऐप को बंद करने का फैसला लिया है। यानी अब इसका पुराना वर्जन वर्क नहीं करेगा। इस कदम का उद्देश्य सभी सुविधाओं को Google Wallet प्लेटफ़ॉर्म में ट्रांसफर करके Google की पेमेंट पेशकश को आसान बनाना है। यानी अब इसका पुराना वर्जन वर्क नहीं करेगा। इस ऐप के बंद होने के साथ ही गूगल ने peer-to-peer पेमेंट भी बंद कर दी है। इसकी मदद से ही अमेरिका में आप पैसे भेज सकते हैं या रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अमेरिका में लोग इसी का सहारा लेते थे।

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) के जरिये यह जानकारी दी है कि Google Pay App को सरल बनाने के लिए, स्टैंडअलोन Google Pay App का अमेरिकी संस्करण 4 जून, 2024 से काम नहीं करेगा। Google Pay App को संयुक्त राज्य अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इंडिया (India) और सिंगापुर (Singapore) जैसे अन्य बाज़ारों में Google Pay App आसानी से चलता रहेगा।

Google ने ब्लॉग में कहा कि इंडिया (India) और सिंगापुर (Singapore) में Google Pay App का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स के लिए, कुछ भी नहीं बदलेगा। Google Pay App के बंद होने के बाद अमेरिका (America) में यूजर्स के लिए जो बदलाव आएंगे उनमें से एक यह है कि यूजर अब Google Pay App के माध्यम से अन्य व्यक्तियों से पैसे लेन देन नहीं कर सकते हैं।

Google ने Google Pay यूजर्स को Google Wallet App पर शिफ्ट होने की सलाह दे रही है, जो वर्चुअल डेबिट जैसी सुविधाओं को जोड़ती है। यूजर्स अपने अकाउंट में बचे पैसे को देख सकेंगे और बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा Google Pay website के माध्यम से उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें-

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी ने Social Media पर लगाई आग, 43 साल की एक्ट्रेस का Videos और तस्वीरें Viral

Guru Ravidas Jayanti Wishes 2024: संत रविदास की जयंती आज, अपनों को भेजिए उनके अनमोल विचार और दोहे

IPL 2024 Schedule: BCCI ने IPL 2024 के शेड्यूल की जारी, जानिए इस साल स्पेशल क्या है?

Maharani 3 Trailer: महारानी 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए रणनीति के साथ दिखेगी रानी भारती; रिलीज डेट भी आया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version