Bihar Politics: SIR पर महागठबंधन ने बनाई बड़ी योजना, तेजस्वी यादव ने जिला अध्यक्षों को दिया ये खास टास्क

Bihar Politics: बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन परीक्षण में घटक दलों के नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी मतदाता छूटे नहीं। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने घटक दलों के सभी जिला स्तरीय अध्यक्षों के साथ एक ऑनलाइन बैठक (online meeting) के दौरान यह बात कही।

Youth Jagran
3 Min Read
Photo Source: Social Media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। राज्य स्तर पर गठित समन्वय समिति की तर्ज पर, जिले से लेकर प्रखंड और बूथ स्तर तक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। घटक दलों के नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट (Voter List) के विशेष गहन परीक्षण में एक भी मतदाता छूटे नहीं। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने घटक दलों के सभी जिला स्तरीय अध्यक्षों के साथ एक ऑनलाइन बैठक (online meeting) के दौरान यह बात कही।

ये भी पढ़ें-:  Bihar Voter List : चुनाव आयोग ने कहा, बिहार में 35 लाख से ज़्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएँगे

एक भी मतदाता कम न हो
जिला अध्यक्षों के साथ तेजस्वी यादव की यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली। नेता प्रतिपक्ष ने गठबंधन के सभी 6 दलों के जिला अध्यक्षों से कहा कि जिस तरह राज्य स्तर पर समन्वय समिति होती है, उसी तरह प्रखंड और बूथ स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जाए, ताकि चुनाव में सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य बना रहे। मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के चुनाव में 35 सीटों पर जीत-हार का अंतर 3000 से कम था। इसलिए सुनिश्चित करें कि एक भी मतदाता का नाम न कटे।

ये भी पढ़ें-:  Bihar Voter List: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा-अभी तक हमारा फॉर्म भी जमा नहीं हुआ; 80% का दावा पूरी तरह ग़लत

घटक दलों के जिला अध्यक्षों को दी गई जिम्मेदारी
VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP supremo Mukesh Sahni) ने कहा कि वंचित वर्ग के लोगों का नाम हटाना केंद्र और राज्य में बैठे लोगों की साजिश है, इसलिए दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। बैठक में जिला अध्यक्षों से यह भी स्पष्ट कहा गया कि अगर वे इस कार्य में पिछड़ गए तो आने वाले चुनाव में गठबंधन की लड़ाई कमजोर हो जाएगी, इसलिए सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा करें। बैठक में RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल (RJD state president Mangani Lal Mandal), सांसद संजय यादव (MP Sanjay Yadav), पूर्व मंत्री आलोक मेहता (Alok Mehta) ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें-: 
Sawan Somwar 2025: आज है सावन का पहला सोमवार, जानें मुहूर्त, महत्व, विशेष पूजा विधि और जलाभिषेक के उपाय

Bihar Free Electricity: चुनाव से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में नीतीश सरकार, हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली…

Bihar Voter List : बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गलत नहीं, लेकिन… SC ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग