अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा ने winter blanket वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

Youth Jagran
3 Min Read

इन दिनों समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में समाज सेवी लोगों के तरफ से गरीबों को कंबल कपड़े आदि का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा (All India Brahmin Mahasabha Mahila Morcha) की ओर से शीतकालीन कंबल (winter blanket) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन की सभी पदाधिकारी महिलाओं ने संभााग प्रभारी विमला शुक्ला के नेतृत्व में हिस्सा लिया ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा ने winter blanket वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

आपको बता दें कि इस शीतकालीन कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुलाब नगर और चिरहुलनाथ मंदिर में किया गया था जहां पर गरीब और असहाय बच्चों को कंबल, कपड़े दिए गए साथ ही महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया । साथ ही बच्चों को खाने के लिए लड्डू फल इत्यादि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संभाग प्रभारी विमला शुक्ला , संभाग कार्यकारी अध्यक्ष संजू त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष उमा पांडे जिला प्रभारी सत्यभामा तिवारी , जिला कार्यकारी अध्यक्ष ममता पांडे, जिला संयोजक एवं जिला प्रवक्ता अंजना तिवारी, प्रीति मिश्रा, सरोज तिवारी , भारती सुनील तिवारी, मीना मिश्रा, पूनम तिवारी, विद्या पांडे, ममता पांडे, संतोष पांडे, साधना मिश्रा,वंदना मिश्रा शामिल थीं।क्या कहा संभाग प्रभारी विमला शुक्ला
विमला शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में हमारी सभी बहनों ने मानवीय संवेदनाओं का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूरी एकजुटता के साथ हिस्सा और गरीबों के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया इसके लिए मैं सभी बहनों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। साथ ही जैसे आप सभी को पता है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा सदैव मानवता की रक्षा के लिए सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए काम करता रहता है।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा ने winter blanket वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

इसी कड़ी में हमने इस कार्यक्रम को आयोजित कर सामाजिक चेतना जगाने का प्रयास किया है कि अगर भगवान ने आपको सक्षम बनाया है तो गरीबों की मदद के लिए आप अपना योगदान दीजिए हमारी बहनों ने सदैव सामाजिकता के दिशा में अच्छा काम किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गरीबों के प्रति चेतना जगाना था। हालांकि मैं यहां पर इसलिए बल देना चाहती हूं कि हमारे संगठन की बहनों की इच्छा थी कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों के लिए कोई अच्छा प्रयास किया जाना चाहिए इसलिए हमने कार्यक्रम को आयोजित किया और हमारी बहनों ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन किया। साथ ही मैं समाज के लोगों से कहना चाहती हूं आप भी गरीबों के प्रति दया दिखाते हुए जिम्मेदारी निभाएं।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment