Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी आज अपना 54वें जन्मदिन मना रहे है, PM Modi ने दी बधाई; Social Media ‘मीम्स’ की बाढ़

Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी आज अपना 54वें जन्मदिन मना रहे है, PM Modi ने दी बधाई; Social Media 'मीम्स' की बाढ़

Youth Jagran
4 Min Read

Rahul Gandhi Birthday: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज उनके 54वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। PM मोदी से लेकर विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के सहयोगियों ने Social Media के जरिए राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह से ही Social Media प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड (trending on social media) कर रहे हैं, जहां नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की। वहीं, सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है। पढ़ें Social Media पर Viral हो रहे कुछ मजेदार कमेंट्स….

एक तरफ शुभकामनाओं की लाइन, दूसरी तरफ मीम्स की बौछार
राहुल गांधी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देशभर से नेताओं और साथियों को बधाई संदेश मिल रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों ने भी मौका नहीं छोड़ रहे है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर #HappyPappuDiwas ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स और व्यंग्यात्मक पोस्ट की बौछार कर दी।

एक तरफ PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर “पप्पू दिवस” ​​मनाने वाले ट्रोल्स ने उन्हें “जननायक पप्पू”, “कलनायक” और “हमेशा युवा नेता” जैसे ताने भरे टैग के साथ ट्रोल किया।

इस ट्रोल तूफान के बीच कांग्रेस समर्थक भी चुप नहीं रहे। उन्होंने मैदान का एक कोना पकड़ा और फिर #भारतजोड़ोयात्रा, #BharatJodoYatra #जननायकराहुलगांधी और #राहुलगांधी54वर्ष #RahulGandhi54Years जैसे हैशटैग के जरिए विपक्ष के नेता को उनके सामाजिक सरोकारों और यात्राओं की याद दिलाई और उन्हें “जनता का नेता” बताया।

अगर राजनीतिक छवि की बात करें तो वर्चुअल स्पेस में ये ट्रोलिंग और मीम्स भले ही मजाक के तौर पर देखे जाएं, लेकिन इनके जरिए राजनीतिक नैरेटिव बनाने और छवि बनाने या बिगाड़ने की कोशिश की जाती है।

राहुल गांधी के जन्मदिन ने एक बार फिर भारतीय राजनीति के डिजिटल मोर्चे को गरमा दिया है – जहां नेता बधाई दे रहे हैं, वहीं ट्रोल्स ने मीम्स बनाकर डिजिटल वॉर शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि ये मीम्स छवि बनाते हैं या बिगाड़ते हैं, या फिर जनता अब इन सबको महज ‘मनोरंजन’ समझकर आगे बढ़ जाती है?

आप किस टीम में हैं – #HappyPappuDiwas वाले या #Jananayak_Rahul_Gandhi वाले?

राहुल गांधी का जन्मदिन न सिर्फ राजनीतिक बधाई का दिन रहा, बल्कि उनके सामाजिक योगदान और विचारधारा को लेकर व्यापक चर्चा का केंद्र भी बना। सत्ताधारी दल ने उन्हें शुभकामनाएं देकर राजनीतिक सौहार्द दिखाया, वहीं विपक्ष और समर्थकों ने उन्हें सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक बताया। राहुल गांधी के समर्थकों को उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी वह देश में बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें-: 
Homeguard recruitment: होमगार्ड भर्ती की नई तिथि आ गई, गोपालगंज में इस तिथि से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, जानें पूरी जानकारी

Tata Power Solar ने दिया सस्ती बिजली का तोहफा- 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम सिर्फ ₹2,499

Rashtriya Janata Dal: मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से 5 तीखे सवाल पूछे, बिहार की सियासत में ‘भूचाल’

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version