Kanpur News: 6 घंटे से आग में धधक रहीं 600 दुकानें, दमकल की 65 गाड़ियां काबू करने में जुटीं, कपड़ा मार्केट तबाह

Youth Jagran
2 Min Read

कानपुर Kanpur : अनवरगंज (Anwarganj) के बांस मंडी (Bamboo Market) इलाके में स्थित हमराज कंपलेक्स (Hamraj Complex), ए आर टावर (A R Tower) (रेडीमेड मार्केट readymade market) में रात 2 बजे भीषण आग (Fire) लग गई। आग लगने से करीब 600 से अध‍िक दुकानों (shop) को अपनी जद में ले ल‍िया। इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल (fire engine) की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटीं। तेज हवा के चलते आग की लपटे बगल की मार्केट में भी पहुंच गई। ये घटना अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी इलाके की है।

Fire News UP

ए आर टावर (A R Tower), मसूद टावर 1 (Masood Tower 1), मसूद टावर 2 Masood Tower 2, और हमराज कॉम्प्लेक्स ((Hamraj Complex)) में भीषण आग (raging fire) लगी है। आग की लपटें एसबीआई बैंक (SBI Bank) तक पहुंच गई हैं। तेज हवा की वजह से आग पल-पल बढ़ रही है। बांस बल्लियों की दुकानों को पब्लिक खाली कर रही है। तीनों कॉम्प्लेक्स में (Three Complex) लगभग 600 से ज्यादा दुकानें हैं। दमकल की करीब 65 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

Kanpur Fire

गुरुवार देर रात करीब 2 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट (short circuit) से आग लग गई जो भड़कते हुए ऊपर की मंज़िलों की दुकानों तक जा पहुंची। धीरे-धीरे आग ने आसपास की भी इमारतों को चपेट में ले ल‍िया। छह घंटे से आग धधक रही है। लखनऊ (Lucknow) से हाइड्रोल‍िक फायर ब्रिगेड मशीन (hydraulic fire brigade machine) मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment