Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

Youth Jagran
5 Min Read
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच में तूफान मचा दिया। वैभव ने महज 35 गेंदों में 100 रन बनाकर शतक जड़ दिया।

GT 209/4 (20)
RR 212/2 (15.5)
Rajasthan Royals won by 8 wkts
PLAYER OF THE MATCH : Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) मैच में तूफान मचा दिया। वैभव ने महज 38 गेंदों में 11 छक्के, 7 चौके के साथ100 रन बनाकर शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वे IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने IPL में 37 गेंदों में शतक जड़ा था। IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और वाशिंगटन सुंदर समेत Gujarat Titans के सभी गेंदबाजों पर कई छक्के जड़े। वैभव ने इशांत के एक ओवर में 26 रन जड़े। इसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। वह यहीं नहीं रुके, वैभव ने करीम जन्नत के ओवर में 30 रन ठोक डाले। वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ मैच (PLAYER OF THE MATCH ) मिला।

ये भी पढ़ें-: RCB vs DC:’जब विराट कोहली दूसरे छोर पर होते हैं…’: क्रुणाल पांड्या ने मैच जीतने वाली RCB साझेदारी का विश्लेषण किया, कहा ‘मेरी भूमिका स्पष्ट थी’

करीम जन्नत का डेब्यू बिगाड़ा
वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने Gujarat Titans के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। अपनी पारी के दौरान वैभव ने इस मैच में IPL में डेब्यू कर रहे करीम जन्नत का भी खेल बिगाड़ दिया। उन्होंने करीम जन्नत के पहले ओवर में ही 30 रन ठोक डाले। वैभव की पारी का रोमांच ऐसा था कि अब तक व्हीलचेयर पर बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े हो गए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वैभव का मनोबल बढ़ाया।

T-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा
इस शतक के साथ ही वैभव सूर्यवंशी T-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा 14 साल 32 दिन की उम्र में किया। इससे पहले विजय जोल 18 साल और 118 दिन की उम्र में टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। विजय जोल ने यह कारनामा साल 2013 में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच हुए मैच में किया था। वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक पारी का अंत गुजरात जायंट्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने शानदार यॉर्कर से वैभव के स्टंप बिखेर दिए। पवेलियन लौटते वक्त गुजरात जायंट्स के सभी खिलाड़ियों ने वैभव को बधाई दी। वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए।

एक अर्धशतक, कई उपलब्धियां
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा करते ही कई उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल का यह सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, वह आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें-:
RCB vs DC:’जब विराट कोहली दूसरे छोर पर होते हैं…’: क्रुणाल पांड्या ने मैच जीतने वाली RCB साझेदारी का विश्लेषण किया, कहा ‘मेरी भूमिका स्पष्ट थी’

WhatsApp वॉयस मैसेज के लिए लेकर आया कमाल का फीचर, बस एक बार टैप करना होगा

Priyanka Chaturvedi on Bilawal Bhutto: प्रियंका चतुर्वेदी ने बिलावल भुट्टो को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘चल बे’

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग