Tejashwi Yadav: किसानों वाले बयान पर तेजस्वी ने ADG को लगाई फटकार, पहले बता देते बिहार छोड़कर भाग जाते

Tejashwi Yadav : तेजस्वी पुलिस बढ़ते अपराध के लिए मौसम को ज़िम्मेदार ठहरा रही है। अगर उन्हें पहले से अपराध की जानकारी होती तो वे आगाह कर देते ताकि लोग बिहार छोड़कर कहीं और चले जाते। जान बच जाती।

Youth Jagran
3 Min Read
Photo Credit : social Media

Tejashwi Yadav : बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ़ पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन (Kundan Krishnan) के बयान पर सियासत तेज़ हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए। या फिर हत्या की घटनाओं के बारे में जनता को पहले ही आगाह कर देना चाहिए ताकि लोग बिहार छोड़कर भाग जाएँ। गुरुवार को अपराध के सवाल पर एडीजी कृष्णन ने इसे किसानों से जोड़ दिया था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि वह वही बोल रहे हैं जो उन्हें सरकार से लिखित में मिला है।

पिछले कुछ दिनों से बिहार में हत्याओं का बेलगाम दौर चल रहा है। अपराधी खुलेआम सरकार और बिहार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। खुद नीतीश कुमार भी इन घटनाओं से चिंतित हैं। लेकिन अपराध नियंत्रण में नाकाम पुलिस बयानबाज़ी करके अपनी ज़िम्मेदारी से बच रही है। गुरुवार को ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि हर साल अप्रैल, मई और जून में हत्याओं की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि इन दिनों किसानों के पास पैसे नहीं होते, इसलिए अपराध बढ़ जाते हैं। जब बारिश होती है, तो किसान खेती के काम में व्यस्त हो जाते हैं और अपराध कम हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें-: PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार आ रहे हैं, बिहारवासियों को देंगे 7217 करोड़ रुपये की सौगात

ADG के इस अजीबोगरीब बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बढ़ते अपराध के लिए मौसम को ज़िम्मेदार ठहरा रही है। अगर उन्हें अपराध की पहले से जानकारी होती, तो वे लोगों को सचेत करते ताकि वे बिहार छोड़कर कहीं और चले जाते। जान बच जाती। यह कैसा बयान है कि मानसून में हत्याओं की संख्या बढ़ गई है? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। कम से कम लोगों को इसका फ़ायदा तो हो रहा है। अगर सरकार श्रेय ले रही है, तो लेने दीजिए। उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) पर BJP और अमित शाह (Amit Shah) के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। आयोग वही कर रहा है जो पहले से तय था।

ये भी पढ़ें-: 
Bihar Voter List : बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गलत नहीं, लेकिन… SC ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल

Non-veg for a Month in Sawan: सावन में नॉनवेज नहीं खाने से शरीर में क्या बदलाव आते हैं? विशेषज्ञ से जानें

Rekha: रेखा का नाम अमिताभ बच्चन से नहीं बल्कि इस 70 साल के एक्टर से जुड़ा, क्या वाकई उनकी पत्नी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा?

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग