Rishabh Pant IND vs ENG: लगातार दूसरी पारी में शतक के साथ ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले इंडियन बने

Rishabh Pant IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो दुनिया का कोई भी विकेटकीपर अब तक अपने घर के बाहर नहीं कर पाया है।

Youth Jagran
5 Min Read
Rishabh Pant - Photo: BCCI X

Rishabh Pant World Record: IND vs ENG सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पंत ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी है। इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज (India vs England series) के पहले ही मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक जड़ा और फिर दूसरी पारी में एक और शतक (century) जड़ दिया। वैसे तो दुनिया के कई बल्लेबाज ये काम करते रहते हैं, इसमें नया क्या है, लेकिन ऋषभ पंत ने जो काम किया है, वो अनोखा है। जिस तरह उनकी बल्लेबाजी अजीबोगरीब है, उसी तरह उनके रिकॉर्ड भी अजीबोगरीब हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि पंत ने अब क्या नया किया है।

घर के बाहर टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा शतक
ऋषभ पंत अब घर के बाहर खेलते हुए किसी भी देश के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। आज तक दुनिया का कोई भी विकेटकीपर टेस्ट में ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। ये तो हुई घर से बाहर की बात, घर पर ऐसा अब तक सिर्फ़ एक बार ही हुआ है. साल 2001 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था. उन्होंने पहली पारी में 142 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 199 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें-: India vs England First Test 2025: इंडिया का स्कोर 450 के पार, ऋषभ पंत शतक लगाकर क्रीज पर

पहले KL राहुल और फिर पंत ने अपने शतक पूरे किए
ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर खेलते हुए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने भी दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया था. इसके साथ ही टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में पहुँच गई है. लीड्स टेस्ट का अभी चौथा दिन चल रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता कि टीम इंडिया यहाँ से मैच हारेगी। अगर मैच ड्रॉ भी होता है, तो भी इंग्लैंड की मुश्किलें यहाँ से बढ़ती जा रही हैं. उन्हें मैच बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. साल 2022 में बर्मिंघम में

एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाया था
साल 2022 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर आई थी, तो बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट की एक पारी में उन्होंने शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. SENA देशों में एशिया की ओर से बतौर विकेटकीपर ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बने थे. यहां SENA देशों से मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है. पंत ने ये काम साल 2022 में किया था, लेकिन तीन साल बाद अब फिर से इंग्लैंड दौरे पर पंत ने इससे भी बड़ा काम किया है. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

ताबड़तोड़ अंदाज में पूरा किया अपना शतक
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 134 रनों की दमदार पारी खेली थी. इस दौरान पंत ने 178 गेंदों का सामना किया. उन्होंने इस पारी के दौरान 12 चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए. इसके बाद भी उनकी रनों की भूख खत्म नहीं हुई और उन्होंने दूसरी पारी में भी खूब रन बनाए. दूसरी पारी में पंत ने 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले। इस तरह पंत एक बार फिर इंग्लैंड पर हावी हो गए हैं।

India के लिए टेस्ट की हर एक पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विजय हजारे
सुनील गावस्कर (3 बार किया ऐसा)
राहुल द्रविड़ (2 बार किया ऐसा)
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रोहित शर्मा
ऋषभ पंत

ये भी पढ़ें-: 
Visavadar By-Election Result: गुजरात से केजरीवाल के लिए बड़ी खुशखबरी, AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने BJP को हराया

Sitaare Zameen Par Day 2: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने दूसरे दिन की दोगुनी कमाई, इन फिल्मों को धूल चटा दी

India Post Payments Bank: वित्त मंत्रालय द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को डिजिटल भुगतान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version