Homeguard recruitment: होमगार्ड भर्ती का इंतजार कर रहे गोपालगंज के युवाओं (youth) के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन ने भर्ती की नई तिथि घोषित कर दी है। होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से वीएम फील्ड (VM Field) में शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों का स्लॉट और समय तय होगा। अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर स्लॉट के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रारूप में अपना नामांकन पूरा करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों (candidates) की शारीरिक जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, ऊंचाई और छाती की माप, ऊंची कूद लंबी कूद और अंत में मेडिकल जांच आदि प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ है (Direct link to download admit card is here)
शनिवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा (DM Pawan Kumar Sinha) ने गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए निर्देशित सभी कार्यों के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में एसपी अवधेश दीक्षित एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। DM ने वहां बनाए गए ट्रैक, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, दौड़ के लिए ट्रेन की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन, ड्रॉप गेट, कंट्रोल रूम, पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन करते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी बिहार गृह रक्षा वाहिनी गोपालगंज (Gopalganj) के जिला समादेष्टा से ली तथा इन व्यवस्थाओं के लिए संबंधित वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिला प्रशासन की क्या है तैयारी?
बहाली को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है। डीएम ने वीएम फील्ड, वहां संचालित केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज परिसर तथा कमला राय कॉलेज कक्ष एवं परिसर के एनओसी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। वाटरप्रूफ टेंट के साथ-साथ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी इंस्टालेशन, आवश्यक जानकारी से संबंधित मानचित्र होर्डिंग, आवश्यकतानुसार शौचालय, पेयजल आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। जाम आदि की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश ट्रैफिक DSP को दिया गया।
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बारिश की संभावना है, जिसके लिए रनिंग ट्रैक पर वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार यूरिनल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश एच.डी. को दिया गया। नगर परिषद को शौचालय की निरंतर सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बरसात के मौसम में ट्रैक से पानी निकालने की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल टीम की होगी तैनाती सिविल सर्जन गोपालगंज को मेडिकल टीम में आर्थो, नेत्र एवं ईएनटी विशेषज्ञ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक किया जाएगा।
आरसीडी को निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों के लगातार ट्रैक पर दौड़ने से ट्रैक उखड़ने की संभावना है, ऐसी स्थिति में ट्रैक पर लगातार पानी का छिड़काव तथा ट्रैक की मरम्मत के लिए रॉडलर की व्यवस्था की जाएगी। सिविल सर्जन सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकतानुसार प्रत्येक चिन्हित स्थान पर ठंडे पानी की बोतल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गोपालगंज में भरे जाएंगे 395 पद कल आयुक्त महोदय सारण मंडल द्वारा गोपालगंज जिला अंतर्गत 395 रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार रोस्टर स्वीकृत किया गया है।
जिसके लिए कुल 14961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पूर्व तकनीकी कारणों से नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई थी। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री सादुल हसन ने संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी समय पर अपने स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी संबंधित निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़ें-:
Tata Power Solar ने दिया सस्ती बिजली का तोहफा- 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम सिर्फ ₹2,499
Rashtriya Janata Dal: मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से 5 तीखे सवाल पूछे, बिहार की सियासत में ‘भूचाल’
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो किसने बनाया, आए हम बताते है