KTCC t20 केटीसीसी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमें ले रहीं हिस्सा*

Youth Jagran
2 Min Read

संवाददाता दीपक कुमार

*केटीसीसी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमें ले रहीं हिस्सा*

उद्घाटन मैच में हिसार की टीम ने अकौर को 74 रन से हराया

पलटू लोरिक हाई स्कूल के मैदान पर केटीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ विजय कुमार व अन्य अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि विजय कुमार ने आयोजन समिति को इस तरह के टूर्नामेंट आयोजन के लिए कहा कि युवाओं में खेल प्रतिभा को के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आवश्यक है। खेल का प्रारंभ प्रमंडल अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ के विजय कुमार के द्वारा बल्लेबाजी व पैक्स अध्यक्ष विवेक राय द्वारा गेंदबाजी कर किया गया बताते चलें कि खनुआटोल क्रिकेट क्लब टी-20 क्रिकेट टूनामेंट में पंचायत स्थरीय कुल 8 टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट का प्रथम व उद्घाटन मैच हिसार पंचायत और अकौर पंचायत
के बीच खेला गया हिसार पंचायत के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हिसार ने 269 रन बनाया. जिसके जवाब में अकौर की पूरी टीम 195 रन ही जुटा पाए इस तरह अकौर 74 रन से पराजित हो गयी मौके पर पूर्व
मुखिया त्योंथ पंचायत प्रीतम यादव , वर्तमान सरपंच श्री वशिष्ठ नारायण ,केवाईशी संचालक पंकज झा , पलटू लोरिक उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक मिलन शर्मा , राजकीय मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक गंगा नारायण कंठ ,छात्र युवा संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन ,हरलाखी उप प्रमुख अंशु कुमार , समाजसेवी लक्ष्मण पंडित ,जिला उपाध्यक्ष अजित यादव , चैयरमेन सिग्मा कोचिंग सेंटर सह सिग्मा किड्स प्ले स्कूल के संचालक जगन्नाथ महतो मौजूद थे.
, आयोजन समिति के टूर्नामेंट संस्थापक सह सिग्मा कोचिंग के डाइरेक्टर रौशन कुमार महतो, अम्पायर धमेन्द्र कुमार ,मदन मेहता,रवि कुमार, सोनू कुमार ,सुजीत कुमार,रामअधीन मेहता,आकाश ,श्याम,चन्दन कॉमेंटेटर सुनील कुमार,सुजीत कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक अकेला बिंदास व हजारों दर्शकों लोग मौजूद थे

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment