Panchayat Season 4: वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 रिलीज हो चुका है। बनराकस और मंजू देवी से लेकर प्रधान जी और सचिव जी तक… फुलेरा गांव के हर किरदार और यहां तक कि चुनावी जंग की भी खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि ‘पंचायत सीजन 4’ में हर एक्टर को कितनी फीस मिली है। क्या आप जानते हैं किस एक्टर को सबसे ज्यादा फीस मिली है?
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि वेब सीरीज (web series) ‘पंचायत 4 (Panchayat Season 4)’ के लिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) और रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) से लेकर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और दूसरे एक्टर्स को कितनी फीस मिली है। ‘पंचायत वेब सीरीज’ OTT देश की सबसे हिट और लोकप्रिय वेब सीरीज रही है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। काफी समय से दर्शकों को चौथे सीजन का इंतजार था और जब यह आया तो हर कोई फुलेरा (Phulera) गांव और वहां के लोगों की सादगी में खो गया।
ये भी पढ़ें-: Panchayat Season 4 Review: प्रधानी चुनाव के साथ आई राजनीति की फुल डोज, लेकिन इस बार कॉमेडी थोड़ी कमजोर
इस बार फुलेरा में प्रधान के लिए मंजू देवी और बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग देखने को मिली। अब बात करते हैं ‘पंचायत 4’ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की, और वो हैं जितेंद्र कुमार। ‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पंचायत सीजन 4’ में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। उन्हें प्रति एपिसोड 70 हजार फीस मिली थी। चौथे सीजन में 8 एपिसोड हैं, तो इस हिसाब से जितेंद्र ने 5 लाख 60 हजार रुपए कमाए हैं। ब्रांड और सोशल मीडिया (Social Media) से कमाई, ये हैं गाड़ियां ‘ईटी नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी जितेंद्र अच्छी कमाई करते हैं। सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन से वह हर पोस्ट से 3-5 लाख रुपए कमाते हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS 350D और मर्सिडीज बेंज E-क्लास जैसी कारें हैं।
जितेंद्र कुमार की नेट वर्थ और करियर
जितेंद्र की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 7 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत TVF से की थी। मुंबई आने के बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, जो काफी पॉपुलर हुए और यहीं से उनके लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे खुल गए। जितेंद्र कुमार की पहली फिल्म ‘गॉन केश’ थी। इसके बाद वह ‘शुभ मंगल सावधान’ में नजर आए। वह ‘कोटा फैक्ट्री’ का भी हिस्सा रहे और ‘पंचायत’ ने उन्हें घर-घर में ‘सेक्रेटरी जी’ के नाम से मशहूर कर दिया।
ये भी पढ़ें-:
Bollywood Kissa: रणवीर की वजह से रवीना टंडन हुईं असहज, एक्टर को सेट से हटाया गया, तब हो सकी शूटिंग
Google ने इंडिया में सर्च के लिए नया AI मोड लॉन्च किया है, वॉयस और इमेज इनपुट को सपोर्ट करता है
India vs England Test: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-0 से जीती