Motorola edge 50 Pro 5G: इंडिया में Motorola ने AI की तगड़े फीचर्स के साथ Smartphone किया लॉन्च, जानें कीमत

0
830
Motorola edge 50 Pro 5G

Motorola edge 50 Pro 5G: मोटोरोला ने इंडिया में कम बजट के साथ Motorola edge 50 Pro स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किया है। मोटोरोला का इस फोन को कंपनी ने तगड़े AI फीचर्स के साथ पेश किया है। Motorola Edge 50 Pro 5G सीरीज का यह अगला Smartphone 9 अप्रैल 2024 से सेल लग जाएगा। इस Smartphone को कंपनी ने 12GB RAM और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। यह Smartphone इस कम प्राइस में OnePlus और Samsung के कई स्मार्टफोन के लिए चुनौती दे दिया है।

Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेक्स को लेकर कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी थी। अब प्राइस को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। जानते है फोन के स्पेक्स, प्राइस और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Motorola edge 50 Pro 5G के स्पेक्स
Processor- मोटोरोला का यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 Processor के साथ पेश किया गया है।

Display- फोन 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।

RAM and Storage- फोन को कंपनी ने 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 storage के साथ पेश किया है।

Camera- Motorola का नया Smartphone 50MP रियर कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ पेश किया है।

Motorola का नया Smartphone AI अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, AI फोटो एंहान्समेंट इंजन और टिल्ट मोड के साथ पेश किया है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिला है।

Battery – Motorola का नया Smartphone 4500mAh बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग और 125W चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है।

Other Features- Motorola का नया Smartphone पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है।

Color- Motorola का नया Smartphone 3 कलर ऑप्शन Black Beauty, Moonlight Pearl और Luxe Lavender में खरीद सकते हैं।

नए Motorola 5g Smartphone की प्राइस
Motorola edge 50 Pro 5G को कंपनी ने 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत पर फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट खरीदा जा सकेगा। यह वेरिएंट 68W फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा।

Motorola edge 50 Pro 5G का टॉप वेरिएंट (12GB + 256GB) 35,999 रुपये में पेश किया है। इस फोन को 125W चार्जर के साथ पेश किया है।

Motorola की official website पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को ऑफर्स के साथ 29,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

कब लाइव होगी Motorola edge 50 Pro 5G की पहली सेल
Motorola का नया Smartphone की पहली सेल 9 अप्रैल को लाइव होगी। फोन की खरीदारी कंपनी की official website के अलावा, Flipkart से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Taiwan Earthquake: 7.7 तीव्रता की भूकंप से दहला ताइवान, सामने आईं तबाही की तस्वीरें; दर्जनों इमारतें तबाह

IPL 2024 DC vs KKR: IPL 2024 के 16वां मैच Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच होगा, देखें संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 RCB vs LSG: IPL 2024 के 15वां मैच लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रन से हराया, मयंक यादव ने 3 विकेट लिए

Realme 12X 5G: Realme 12X 5G India में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 12 हजार से कम में करें खरीदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here