Realme 12X 5G: Realme 12X 5G India में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 12 हजार से कम में करें खरीदारी

0
708
Realme 12X 5G

Realme 12X 5G: रियलमी ने Realme 12X 5G इंडिया में हुआ लॉन्च। इस फोन को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शन wilight Purple और Woodland Green में मार्केट में उतारा है।

कंपनी ने पहले ही बता दिया था की इस फोन को 12 हजार से कम में लॉन्च किया है। जल्दी से Realme के नए फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Realme 12X 5G के की स्पेक्स
Processor – फोन को Mediatek Dimensity 6100+ 5G Chipset VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। Realme Phone ओक्टा कोर 2.2GHz तक CPU और ARM G57 MC2 JPU के साथ लॉन्च किया है।

Display – रियलमी फोन 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट और 950nits ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया है।

Design – Realme 12X 5G को कंपनी ने 7.69mm के साथ सेगमेंट के सबसे पतले डिजाइन के साथ लॉन्च किया है।

RAM and Storage – Realme Phone 4GB/6GB/8GB LPDDR4 Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB+8GB Dynamic RAM की सुविधा भी मिलती है।

Battery – Realme Phone को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है।

Camera- Realme Phone का न्यूली लॉन्च्ड फोन 50MP AI Camera के साथ लॉन्च किया है। Phone 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा औऱ 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

OS- Realme का यह Phone Android 14 OS के साथ आया है।

Other Features- Realme का नया Phone डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ लाया गया है। Phone रेन वॉटर स्मार्ट टच और IP54 रेटिंग के साथ आता है।

बता दें, यह इंडिया (India) का पहला डायनैमिक बटन वाला फोन है। इस Phone को कंपनी ने एयर गेस्चर Technology के साथ पेश किया है।

Realme Phone की कीमत
Realme Phone को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है-
4GB+128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में India में लॉन्च किया गया है।
6GB+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये में India में लॉन्च किया गया है।
8GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में India में लॉन्च किया गया है।

कब लाइव होगी अर्ली बर्ड सेल
Realme Phone की अर्ली बर्ड सेल 2 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे लाइव होगी। फोन को सेल में बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। Realme Phone की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये होगी।

Realme 12X 5G: Realme 12X 5G India में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 12 हजार से कम में करें खरीदारी

ये भी पढ़ें…

CBSE CTET July 2024: CTET Exam के लिए फॉर्म भरने में न करें ये गलतियां, नहीं तो Application हो सकता है रिजेक्ट

Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह को Supreme Court ने दी जमानत, 6 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली की सरकार अब जेल से चलेगी: CM Arvind Kejriwal, कोर्ट ने दी इन बातों की इजाजत, जानें डिटेल

IPL 2024 MI vs RR: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चहल-बोल्ट की घातक गेंदबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here