Delhi: दिल्ली के महाराणा प्रताप बाग में ‘स्टोर 15’ के नाम से एक डिपार्टमेंटल स्टोर (Departament store) का उद्घाटन किया गया जिसमें राशन के साथ ही रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले दूसरे ऑर्गेनिक उत्पाद मिल सकेंगे। स्टोर के उद्घाटन के मौके पर फ़िल्मी जगत की अनेक हस्तियां पहुंची, जिनमें अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरे और रितु शिवपुरी के साथ ही अभिनेता रजा मुराद, पुनीत इस्सर और शाहबाज खान भी शामिल हुए। कार्यक्रम में अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा स्टोर 15 पर गुणवत्ता भरे ऑर्गेनिक उत्पाद मिल सकेंगे सबसे जरूरी बात यह है कि हम जो खाते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर के साथ मान और मस्तिष्क पर पड़ता है इसलिए आवश्यक है कि हम अच्छा खाएं और दूसरों को भी अच्छा खिलाएं ताकि हमारे परिवार और शुभचिंतक स्वस्थ रहें। पूनम ढिल्लों का कहना था कि आर्गेनिक उत्पादों के साथ ही मिलेट्स कि मांग बढ़ रही है यह अच्छी बात है कि सब सामान एक ही छत के नीचे मिल जायेगा और खरीदारों कि कई-कई स्टोर व दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
वही स्टोर के सीईओ संजय गुप्ता ने कहा कि उनके दादा ने 1938 में दिल्ली के खारी बावली बाज़ार में राशन कि एक दूकान खोली थी, उस दुकान का नंबर 15 था। कुछ ही वक्त में स्थानीय लोगों ने उस दूकान को 15 नम्बर चावल वाली दूकान के नाम मशहूर करवा दिया। उसी को ध्यान में रखते हुए रोजमर्रा की जरूरत को पूरी करने वाले इस डिपार्टमेंटल स्टोर का नाम स्टोर 15 दिया गया है। हमारे इस स्टोर पर भी राशन के साथ तेल मसाले ड्राई फ्रूट्स जैसी चीज उपलब्ध हैं जिनकी बिक्री से पहले हम खुद अपनी लैब में उन्हें टेस्ट करते हैं ताकि हमारे ग्राहकों तक उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट पहुंच सकें।