Home entertainment Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान के साथ दुबई में की...

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान के साथ दुबई में की पार्टी, फोटोज Social Media पर तेजी से viral

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बेटा अरहान खान ((Arhaan Khan)) के साथ दुबई में पार्टी कर रही है। मलाइका ने वहां जमकर पार्टी की और इवेंट को एंजॉय किया। ओरी ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जो इंटरनेट (Internet) पर तेजी से वायरल (viral) हो रही है।

दुबई की पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ
इस इवेंट में बहुत सारे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज (International Celebrities) को देखा गया। अमेरिकन पॉपुलर सिंगर जेनिफर लोपेज, एक्टर इदरीस एल्बा और एक्ट्रेस सबरीना धोवरे एल्बा नजर आए। वहीं म्यूजिक प्रोड्यूसर मार्क रॉनसन और मॉडल नाओमी कैंपबेल रेड कार्पेट पर चलते दिखे। पार्टी के दौरान जेनिफर लोपेज ने लोगों के सामने अपने कुछ सबसे बड़े हिट गाने गाए। यहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा खान भी स्पॉट की गईं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने इस पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर कीं।
फोटोज देखें..

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान के साथ दुबई में की पार्टी, फोटोज Social Media पर तेजी से viral

दुबई दुबई होटल में खास क्या है
यह होटल दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Dubai World Trade Center) और DIFC एरिया के पास खोला गया है। ये होटल शहर के ‘फर्स्ट अर्बन वर्टिकल रिसॉर्ट’ के नाम से जाना जाता है। होटल में कमरे, सुइट्स और 755 वर्ग मीटर का विला वन पेंटहाउस है। इनमें आउटडोर इंफिनिटी पूल, सिनेमा, इन-सूट जिम और निजी शेफ भी मौजूद हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ रही हैं
TV का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa)’ का 11वां सीजन पिछले साल 11 नवंबर से शुरू हुआ। इस सीजन में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अरशद वारसी और फराह खान जज की कुर्सी संभालते नजर आ रहे हैं। इस डांस शो में सेलिब्रिटीज कोरियोग्राफर के साथ डांस परफॉर्मेंस देते दिखते हैं। गौहर खान और ऋत्विक धनजानी इस शो के होस्ट हैं।

यह भी पढ़ें-

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे के अवसर पर अपने पार्टनर को भेजिए खास मैसेज

Bihar Teacher Recruitment: BPSC शिक्षक बहाली में नया आरक्षण कानून होगा लागू, जानिए किसको कितना आरक्षण मिलेगा

Bhojpuri Actress Monalisa: मोनालिसा 41 साल की उम्र में 21 साल लडकी को देती है मात, Social Media पर Hot तस्वीरें होती है Viral

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version