Home entertainment Happy Teddy Day 2024: टेडी डे के अवसर पर अपने पार्टनर को...

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे के अवसर पर अपने पार्टनर को भेजिए खास मैसेज

0

Happy Teddy Day 2024: वैलेंटाइन (Valentine) 7 फरवरी से शुरू हो जाता है और 14 फरवरी तक चलता है। यह हर कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है। इस दिन हर कपल्स प्यार से एक-दूसरे को मैसेज और गिफ्ट देते हैं। आप इस रोमांटिक डे पर भेजे अपने पार्टनर को खास मैसेज.

जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day 2024

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।
Happy Teddy Day 2024

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
Happy Teddy Day 2024

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
Happy Teddy Day 2024

दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।
Happy Teddy Day 2024

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे के अवसर पर अपने पार्टनर को भेजिए खास मैसेज

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो।
Happy Teddy Day 2024

प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू।
Happy Teddy Day 2024

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
Happy Teddy Day 2024

टेडी-टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ ले आओ
बैठे हैं हम तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ।
Happy Teddy Day 2024

टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day 2024

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day 2024

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher Recruitment: BPSC शिक्षक बहाली में नया आरक्षण कानून होगा लागू, जानिए किसको कितना आरक्षण मिलेगा

Bhojpuri Actress Monalisa: मोनालिसा 41 साल की उम्र में 21 साल लडकी को देती है मात, Social Media पर Hot तस्वीरें होती है Viral

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version