Eng vs Ind 2nd Test: आकाशदीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी से India ने England को 336 रनों से हराया

Eng vs Ind 2nd Test: इंडिया ने एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

Youth Jagran
7 Min Read
images source: BCCI

Eng vs Ind 2nd Test: ICC ने X पर पोस्ट करके इस जीत की तारीफ की है। ICC के मुताबिक, विदेशी धरती पर टेस्ट में यह इंडिया (India) की सबसे बड़ी जीत है, एजबेस्टन में इंडिया की पहली टेस्ट जीत और कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की पहली टेस्ट जीत है।

इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमट गई। इंडिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे।

जैक क्रॉली बिना खाता खोले दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद आकाशदीप ने जल्द ही बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेज दिया। दूसरी पारी में इंडिया के लिए आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

इससे पहले इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया था।

पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन बनाए। इसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी 89 रन जोड़कर इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इंडिया ने पहली पारी में कुल 587 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी भी जल्दी ही बिखर गई। इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 84 रनों पर आउट हो गई।

यहां से हैरी ब्रूक (158 रन) और विकेटकीपर जेमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) ने तेज क्रिकेट खेलते हुए पारी को संभाला और इंग्लैंड को 407 तक पहुंचाया।

इंडिया की ओर से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए जबकि आकाश दीप को 4 विकेट मिले।

इंडिया ने दूसरी पारी में तेज बल्लेबाजी की। गिल ने 162 गेंदों पर 161 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और आठ छक्के शामिल थे।

वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) ने 55 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 65 रन जोड़े। जडेजा ने भी दूसरी पारी में 69 रन बनाए।

इंडिया ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।

पहले टेस्ट में हार और कप्तानी पर सवाल

इस जीत से पहले इंडिया लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट हार गया था।

उस मैच में गिल ने पहली पारी में शतक लगाया था और इंडियन बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में पांच शतक लगाए थे, फिर भी भारत मैच हार गया था।

इससे गिल की कप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई। सवाल यह भी उठे कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक संन्यास लेने के बाद टीम प्रबंधन ने नए कप्तान के लिए कोई ठोस योजना बनाई है।

बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज और आकाश दीप ने निभाई अहम भूमिका

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने इस टेस्ट में गेंदबाजी की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई। सिराज ने मैच में कुल 7 विकेट (पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में एक) लिए, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह) लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लगातार रोका। नई गेंद से दोनों ने लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी में डाला और यही भारत की बड़ी जीत की असली नींव बनी। सीरीज में शुभमन गिल के रिकॉर्ड शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अब वह बतौर भारतीय बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने इस मैच में कुल 430 रन बनाए।

इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन और वीवीएस लक्ष्मण ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन बनाए थे। इस सूची में सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में 330 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे। गिल ने अब तक सीरीज में 585 रन बनाए हैं और यह कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में 449 रन बनाए थे।

गिल ने इस पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दूसरा भारतीय नाम सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें-: 
Malaika Arora ने Hot फोटोज से Social Media पर मचाई सनसनी, ओपन जैकेट में दिए कातिलाना पोज

Web Series Panchayat: घूंघट की जगह स्कर्ट टॉप में आईं मंजू देवी, रिंकी का ग्लैमरस लुक आपका दिल पिघला देगा, विनोद का अंदाज आपको हैरान कर देगा

Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की लाडली बेटी ने फिर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, ब्रालेट ड्रेस पहनकर पलक के ग्लैमरस लुक ने सबको किया दीवाना

Kids Tiffin Recipe: बच्चों के लिए टिफिन बनाने में हो जाती हैं देर, तो 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल उत्तपम

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version