CM Nitish Kumar : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना हैं। बिहार चुनाव से पहले, नीतीश सरकार (Nitish government) ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली (125 units of free electricity) देने का ऐलान किया गया है। सीएम नीतीश ने खुद X पर इसकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने X पर लिखा, ‘हम शुरू से ही सबको सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते आ रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई महीने के बिल से, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।’ इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी निर्णय लिया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करके उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
कुटीर ज्योति योजना के तहत, राज्य सरकार अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी और शेष परिवारों के लिए भी सरकार उचित सहायता प्रदान करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट तक बिजली खर्च नहीं करनी पड़ेगी और एक अनुमान के अनुसार, अगले तीन वर्षों में राज्य में 10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने का आदेश
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी CM नीतीश कुमार ने एक अहम निर्देश दिया था। CM नीतीश कुमार के इस निर्देश से बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। CM नीतीश कुमार ने भी एक्स पर इसकी जानकारी दी थी। CM ने कहा था, ‘हमने शिक्षा विभाग से कहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers) की रिक्तियों की तुरंत गणना की जाए और इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई 4 परीक्षा जल्द आयोजित करने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।’
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।
कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-:
Sawan Somwar 2025: आज है सावन का पहला सोमवार, जानें मुहूर्त, महत्व, विशेष पूजा विधि और जलाभिषेक के उपाय
Bihar Free Electricity: चुनाव से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में नीतीश सरकार, हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली…