Rahul Gandhi ने मां सोनिया के साथ tweet की फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट

Youth Jagran
2 Min Read

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) देश की राजधानी दिल्ली (country’s capital delhi) में प्रवेश कर चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने यात्रा (Yatra) को दिल्ली (Delhi) में प्रवेश होने से पहले BJP (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. वहीं, दिल्ली (Delhi) में पहुँचने के बाद अपनी मां (Maa) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ फोटो ट्वीट (photo tweet) कर एक इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) लिखा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने शनिवार (Saturday) को दिल्ली (Delhi) में प्रवेश (Entry) किया. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली पहुंची तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) भी इस यात्रा (Yatra) में शामिल हुए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी मां (Maa) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ एक फोटो (Photo) ट्वीट (Tweet) की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से ट्वीट (Tweet) की गई फोटो में मां-बेटे (mother and son) का प्यार (Love) दिख रहा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फोटो (Photo) में मास्क (mask) लगाए हुए नजर आ रही हैं. राहुल गांधी ने मां के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा (Emotional Post).

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi)ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं. राहुल गांधी की यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर बहुत ज्यादा देखा जा रहा है और साथ में राहुल गाँधी की तारीफ भी हो रही है

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment