Meerut बाईपास पर खुला वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क, Delhi NCR से बच्चों विकेंड पर आते हैं

Youth Jagran
2 Min Read

NBM/MEERUT: मेरठ (Meerut) के परतापुर बाईपास में एक भव्य और बेहद खुबसुरत वाटर पार्क (water park) एवं एम्यूजमेंट पार्क (amusement park) का निर्माण किया गया। जहां शहर ही नहीं दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से भी बच्चों का विकेंड पर आना जाना लगा रहेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए बाइपास (bypass) पर वाटर पार्क (water park) का निर्माण किया गया….जिसका उद्घाटन करने पहुंचे थे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad)। जिनके साथ विधायक धर्मेंद्र भारद्वाज (MLA Dharmendra Bhardwaj), विधायक सोमेंद्र तोमर (MLA Somendra Tomar) और विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह (MLA Madhvendra Pratap Singh) जी भी मौजूद रहे….आपको बता दें कि फीटा काटकर वाटर पार्क का शुभारंभ किया गया।

वही कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी (Rashtriya Hindu Yuva Vahini) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी (National President Anurag Goswami) भी मौजूद रहे। जिनके साथ मेरठ (Meerut) के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। अनुराग गोस्वामी के साथ युवा वाहिनी के उत्तर प्रदेश सचिव पुनीत सोम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सनी सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक वर्मा और जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि वाटर पार्क का डिजाइन और व्यवस्थाएं बेहद खास हैं।जहां विकेंड पर पूरे परिवार के साथ लोग छुट्टियां बिता पाएंगे।कहा जा रहा है कि अपनी दिव्यता और भव्यता के साथ फैंटेसी वल्ड वाटर पार्क एंड एम्यूजमेंट पार्क अपनि अलग ही पहचान बनाएगा….।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version