Home national Tejashwi Yadav ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-CBI-ED के छापेमारी में फिर...

Tejashwi Yadav ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-CBI-ED के छापेमारी में फिर कुछ नहीं मिला, हमसे हार मान चुकी है BJP

0
Tejashwi-Yadav

पटना Patna: बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम (Deputy CM) और लालू यादव (Lalu Yadav) के छोटे बेटा (Son) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को केंद्र सरकार (Central government) और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश (Country) के इतिहास (History) में सबसे अधिक छापेमारी (raid) लालू यादव परिवार (Lalu Yadav Family) पर हुई है। बीजेपी (BJP) लालू यादव (Lalu Yadav) से डर गई है, इसलिए वह छापेमारी (Raid) करवा रही है। सारी एजेंसी लालू यादव परिवार (Lalu Yadav Family) के पीछे लगी है। बीजेपी (BJP) नेताओं के पास कोई एजेंसी (agency) नहीं जाती। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा हमलोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं। बीजेपी (BJP) को जनता जवाब देगी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) सोमवार (Monday) को बिहार (Bihar) विधानसभा (Assembly) परिसर में सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की हुई कार्रवाई के संबंध में मीडिया (Media) से बात कर रहे थे।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि घटनाक्रम को समझिए। जिस दिन महागठबंधन सरकार (grand alliance government) बनी, उसदिन भी छापे (raid) पड़ रहे थे। उन छापों का क्या हुआ। कितने मिले। 100 करोड़, हजार करोड़ या लाख करोड़। वर्ष 2017 में मेरे परिवार को सारी एंजेसियों ने जांच की। करीब 6 साल हो गये, कहां गयी वह संपत्ति? 3 दिनों पहले ईडी (ED) की उनके यहां हुई छापेमारी (raid) पर अंगुली से इशारा करते हुए कहा कि मेरे यहां कुछ नहीं मिला है। मैं चुनौती देता हूं। पंचनामा दिखाओं, नहीं तो क्या हम दिखादें? तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव परिवार (Lalu Yadav Family) को बदनाम करने की राजनीति (Politics) बीजेपी (BJP) कर रही है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पूरी तरह से फर्जी पॉलिटिकल साइंस वाले लोग हैं। हमलोग असल समाजवादी हैं। मेरी बहनों के यहां छापा पड़ा, तो उनकी सास और ननद के हाथ, नाक और कान के गहने उतारकर ईडी (ED) ने फोटों खिचवाकर जारी की है। मेरी पत्नी गर्भवती है और आखिरी महीना चल रहा है। ब्लड प्रेशर उनका हाई रहता है। पर, ये सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) वालों का आधा घंटा में काम खत्म होने के बाद दिनभर बैठे रहे। हमलोगों ने पूछा तो बोले कि ऊपर से फोन आ गया तब हमलोग जाएंगे।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश का अडानी (Adani) हम ही है। 80 हजार करोड़ का घोटाला छोड़ करके मेरे पीछे एजेंसी (agency) लगी है। आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) के बिहार (Bihar) के एक नेता (Neta) और केंद्रीय मंत्री (central minister) के यहां अकेले मेरे पूरे परिवार से अधिक राशि मिली। पर, कुछ नहीं हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version