Tejashwi Yadav: RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक नये डिजिटल मंच तेजश्वी डिजिटल फाॅर्स (Tejashwi Digital Force) की शुरुआत की और लोगों से ‘एक नया बिहार बनाने’ के लिए एक साथ आने का आग्रह किया। पोर्टल का नाम है https://www.tejashwidigitalforce.in/

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लोगों से जुड़ने के लिए कहा।
नया बिहार बनाने, बिहार में उद्योग-धंधे लगाने, गरीबी-बेरोजगारी-महंगाई-पलायन रोकने, आधुनिक-विश्वस्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सामाजिक व आर्थिक न्याय आधारित सकारात्मक, प्रगतिशील एवं विकासशील राजनीति से जुड़ने के लिए इस Link पर क्लिक कर फॉर्म भरे। धन्यवाद!
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा यहां संवाददाता सम्मेलन में एक डिजिटल मंच की शुरुआत। ‘‘राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। वे चुनाव में एक नयी सरकार चुनना चाहते हैं। हम (RJD) उनकी आवाज बनेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को आगे आना चाहिए और इस डिजिटल मंच के माध्यम से एक नया बिहार बनाने में हमारा साथ देना चाहिए।’’
तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के संदेश और पहलों को सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए नया डिजिटल मंच शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग इस पर सोशल मीडिया मंचों या ई-मेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करा सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में हैं और उन्हें राज्य में बिगड़ी स्थिति की जरा भी चिंता नहीं है।
ये भी पढ़ें-:
Rashtriya Janata Dal: मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से 5 तीखे सवाल पूछे, बिहार की सियासत में ‘भूचाल’
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो किसने बनाया, आए हम बताते है
Patna News: स्कॉर्पियो चालक ने वाहन चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला कांस्टेबल की मौत