Home Sport PAK vs AFG: Pakistan ने Afghanistan को 142 रनों से हराया, 3...

PAK vs AFG: Pakistan ने Afghanistan को 142 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

PAK vs AFG 1st ODI 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बड़ी जीत हासिल की। 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा Match 24 अगस्त को खेला जाएगा।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Pakistan in Afghanistan) को पहले ही वनडे में 142 रनों हराया। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) के हंबनटोटा (hambantota) में खेला गया। दोनों टीमें एशिया कप (asia cup) की तैयारी के लिए खेल रही हैं। एशिया कप (asia cup) का आगाज 30 अगस्त (30 august) से होना है। उससे पहले यह वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। 202 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन पर ही सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 142 रन की बड़ी जीत हासिल की।

पहले ही वनडे मैच में क्या हुआ?
टॉस जीतकर (winning the toss) पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने 47.1 ओवर में 201 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान (Pakistan) को पहला विकेट पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर लगा जब फजलहक फारूकी (Fazal Haq Farooqui) ने फखर जमान (Fakhar Zaman) को मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के हाथों कैच कराया। फखर जमान (Fakhar Zaman) 2 गेंदों में 2 रन बना सके। इसके बाद दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rehman) ने कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) को एलबीडब्ल्यू (lbw) आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। 8वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद रिजवान (Mujeeb ur Rehman by Mohd Rizwan) को एल्बीडब्ल्यू (lbw) आउट किया। वह 22 गेंदों में 4 चौके की मदद से 21 रन बना सके। चौथा विकेट अगहा सलमान (agha salman) के रूप में गिरा जो 29 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद (rashid) ने पवेलियन (pavilion) भेजा।

PAK vs AFG: Pakistan ने Afghanistan को 142 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

इमाम उल हक (imam ul haq) ने हाफ सेंचुरी लगाया। वह 94 गेंदों में 2 चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने 30 रन, शादाब खान (shadab khan) ने 39 रन, उसामा मीर (usama mir) ने 2 रन, शाहीन अफरीदी (shaheen afridi) ने 2 रन और हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक रन की पारी खेली। नसीम शाह ने (naseem shah) 18 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान (Afghanistan) की ओर से मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rehman) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद नबी और राशिद खान (Mohammad Nabi and Rashid Khan) ने 2-2 विकेट लिए। फजलहक फारूकी और रहमत (Fazalhaq Farooqui and Rehmat) को 1-1 विकेट लिया।

अफगानिस्तान की टीम 116 गेंदों में ऑल आउट हो गई
202 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 59 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। 5 बल्लेबाज जीरो पर ही आउट हो गए। इब्राहिम जादरान, रहतम शाह, कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी, राशिद खान तो खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वहीं, फजलहक फारूकी जीरो पर नाबाद रहे। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन, इक्राम अलिखिल 4 रन, मोहम्मद नबी सात रन, अजमतुल्लाह ओमरजाई 16 रन, अब्दुल रहमान 2 रन और मुजीब उर रहमान 4 रन बना सके। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी 2 विकेट लिए। नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

एशिया कप (asia cup) की शुरुआत 30 अगस्त से Start

एशिया कप (asia cup) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट (tournament one day format) और हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) इसकी सह-मेजबानी कर रहे हैं। 4 मैच पाकिस्तान में और सुपर-फोर, फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है।

भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को पल्लीकल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, अफगानिस्तान को अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष 4 टीमें सुपर-फोर राउंड में पहुंचेंगी। सुपर-फोर राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से होगी, जिसमें सभी टीमें आपस में भि़ड़ेंगी। इस राउंड में शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version