Mission 2024: गृह मंत्री Amit Shah आज आएंगे बिहार, BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Youth Jagran
3 Min Read

Patna: Bihar Politics: Mission 2024: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज गुरुवार (29 जून) को बिहार (Bihar) आ रहे हैं। वे लखीसराय (Lakhisarai) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में बीजेपी (BJP) के 9 साल बेमिसाल अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi government) की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (Munger Lok Sabha Constituency) के कार्यकर्ताओं (workers) के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) और मुंगेर सांसद ललन सिंह (Munger MP Lalan Singh) के गढ़ से विपक्षी को ललकारेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पटना (Patna) में विपक्षी दलों (opposition parties) की महाबैठक में केंद्र सरकार (Central government) पर लगाए गए आरोपों का जवाब भी महागठबंधन (grand alliance) के नेताओं को देंगे। 3 महीने के बाद अमित शाह बिहार आ रहे हैं। इससे पहले शाह 2 अप्रैल को नवादा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने दावा किया है की लखीसराय (Lakhisarai) की सभा ऐतिहासिक होगी। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (Munger Lok Sabha Constituency) में कमल खिलेगा।

मुंगेर लोकसभा (Munger Lok Sabha Constituency) में बीजेपी (BJP) को अभी तक जीत नहीं मिली है। एनडीए (NDA) में यह सीट नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खाते में रही। 2014 में बीजेपी (BJP) की मदद से लोजपा (LJP) की जीत हुई थी। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (Munger Lok Sabha Constituency) से ललन सिंह (Lalan Singh) की जीत बीजेपी (BJP) की मदद से ही हुई है। 2014 में जब बीजेपी (BJP) से अलग होकर जदयू (JDU) चुनाव लड़ा तो उसकी हार हो गई थी। मुंगेर में खासकर लखीसराय जिले वाले हिस्से में भूमिहार वोटर निर्णायक चर्चा है कि बीजेपी यहां भूमिहार चेहरा विजय सिन्हा पर दांव लगा सकती है। पिछले कुछ दिनों से विजय सिन्हा लगातार यहां सक्रिय भी हैं। शाह का कार्यक्रम लखीसराय में होने के पीछे भी विजय सिन्हा की अहम भूमिका रही है।

गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट (Home Minister Amit Shah Patna Airport) पर विशेष विमान से आएंगे। सेना के हेलीकॉप्टर (helicopter) से दोपहर 1.30 बजे लखीसराय (Lakhisarai) पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह अशोक धाम जाकर 40 मिनट पूजा करेंगे। वहां से 3 बजे रैली स्थल गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पहुंचेंगे। सभा स्थल पर 1 घंटे तक गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के रहने का कार्यक्रम तय है। इस दौरान वह सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 4.15 पर लखीसराय (Lakhisarai) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 5 बजे पटना के लिए निकल जाएंगे। पटना एयरपोर्ट से सीधे गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली वापस चले गये (Home Minister Amit Shah went back to Delhi)।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version