Mirzapur Season 3 Trailer Release: ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज, गुड्डू भैया और पंकज त्रिपाठी ने मचाया भौकाल

0
820
Mirzapur Season 3

Mirzapur Season 3 Trailer Release: OTT Platforms पर सबसे ज्यादा भौकाल मचा चुकी वेब सीरीज मिर्जापुर (web series mirzapur) के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फाइनली खूने खेल का ये तमाशा एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। ट्रेलर में गुड्डू भैया की दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है।’मिर्जापुर सीजन 3 (mirzapur season 3)’ का धमाकेदार और दमदार ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) हो चुका है। इस ट्रेलर को देखते ही आपको काफी पसंद आएगा। फैंस को ‘मिर्जापुर’ के नए सीजन का ट्रेलर बहुत पसंद है। वहीं इस बार भी सीरीज में मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर बहुत ही खतरनाक खूनी खेल देखने को मिलेगा। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उत्तर प्रदेश के कुख्यात ड्रग माफिया अखंडानंद त्रिपाठी जिन्हें कालीन भैया (kaleen bhaiya) के नाम से प्रसिद्ध हैं उनकी कहानी को दिखाया जा रहा है। 2018 में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही इस मिर्जापुर ने गर्दा उड़ाया दिया था।

मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज (Mirzapur season 3 trailer released)
इस मच अवेटेड फ्रैंचाइज़ी ने दर्शकों को सत्ता, महत्वाकांक्षा, राजनीति, विश्वासघात, छल और पारिवारिक समस्याओं को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है। वहीं अब निर्माताओं ने ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है। पूरे ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) अखिरी के कुछ सेकंड के लिए नजर आते हैं और भौकाल मचा देते हैं। वहीं गुड्डू भैया (Guddu Bhaiya) कुर्सी के लिए साम दाम दंड भेद के साथ लड़ाई करते दिखाई हैं।

यहां देखें मिर्जापुर 3 ट्रेलर (Watch Mirzapur 3 trailer here)


मिर्जापुर सीजन 3 में गुड्डू भैया और कालीन भैया का भौकाल (Guddu Bhaiya and Kaleen Bhaiya’s fear in Mirzapur season 3)
‘मिर्जापुर सीजन 3’ के ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग है। अली फजल इस बार और खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं ईशा तलवार और अंजुम शर्मा का किरदार और भी ज्यादा दमदार दिखाई देने वाला है। वहीं अखंडानंद त्रिपाठी यानी कालीन भैया का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दस एपिसोड की यह सीरीज़ 5 जुलाई, 2024 से India में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।

मिर्जापुर सीजन 3 की दमदार कास्ट (Strong cast of Mirzapur season 3)
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और निर्मित, प्रशंसकों की पसंदीदा क्राइम थ्रिलर का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है।मिर्जापुर सीजन 3 के इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi), अली फजल (ali fazal), श्वेता त्रिपाठी शर्मा (Shweta Tripathi Sharma), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), विजय वर्मा (Vijay Verma), ईशा तलवार (Isha Talwar), अंजुम शर्मा (Anjum Sharma), प्रियांशु पेन्युली (priyanshu painyuli), हर्षिता शेखर गौड़ (Harshita Shekhar Gaur), राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, EBC, OBC, SC, ST आरक्षण का कोटा 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश रद्द

Railway Recruitment 2024: 7,911 पदों के लिए RRB JE अधिसूचना जारी; पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियाँ और आवेदन कैसे करें देखें

India Women vs South Africa Women 2024: India ने South Africa को 4 रन से हराया, स्‍मृति मांधना ने लगाया लगातार दूसरा शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here