Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती आज, अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

0
486
Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन महावीर जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को महावीर जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार महावीर जयंती आज यानी 21 अप्रैल को मनाई जा रही है। जैन समुदाय के लोग महावीर जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस खास मौके पर अपनों को संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेश के जरिए आप महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। Facebook, whatsapp status, messages, quotes, Mahavir Jayanti ki Hardik shubhkamnaye।

महावीर जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Mahavir Jayanti 2024 Wishes in Hindi)

  1. महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें
    आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें।
    महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
    Happy Mahavir Jayanti
  2. महावीर स्वामी की भावना आपके दिलों में बनी रहे और आपकी आत्मा को भीतर से रोशन करे।
    आपको महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
    Happy Mahavir Jayanti 2024
  3. महावीर जयंती के इस शुभ दिन पर, मैं प्रार्थना करता हूं
    कि स्वामी महावीर आपको अहिंसा, करुणा और दया का जीवन प्रदान करें।
    महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
    Happy Mahavir Jayanti
  4. भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
    बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
    करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
    भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
    Happy Mahavir Jayanti
  5. जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
    अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।
    उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
    उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
    महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
    Happy Mahavir Jayanti 2024

6.जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Happy Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती आज, अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Mahavir Jayanti 2024
  1. सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
    मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
    अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
    जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने
    महावीर जयंती की शुभकामनाएं
    Happy Mahavir Jayanti
  2. आप हमेशा सत्य की राह पर चलें
    भगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें और आप हमेशा खुश रहें
    महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई
    Happy Mahavir Jayanti
  3. सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,
    नवकार हमारी शान है,
    महावीर जैसा नायक पाया,
    जैन हमारी पहचान है.
    महावीर जयंती की शुभकामनाएं
    Happy Mahavir Jayanti
  4. महावीर है जिनका नाम
    अहिंसा है उनका नारा
    त्रिशला नंदन को
    बार-बार है प्रणाम हमारा
    महावीर जयंती की शुभकामनाएं
    Happy Mahavir Jayanti 2024
Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती आज, अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Mahavir Jayanti 2024

11. क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Happy Mahavir Jayanti

12. सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Happy Mahavir Jayanti

13. तू करता तो वो है, जो तू चाहता है
पर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूँ
इसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूँ
फिर वो होगा, जो तू चाहता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Happy Mahavir Jayanti 2024

    ये भी पढ़ें-

    Pankaj Tripathi: झारखंड में सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत, बहन घायल

    IPL 2024 DC vs SRH: इस IPL सीजन की सबसे तेज अर्धशतक जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ठोका, 15 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

    IPL 2024 DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली 67 रन से हराया, मैकगर्क ने ठोका इस IPL का सबसे तेज अर्धशतक

    MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 date: एमपी बोर्ड का रिजल्ट अब इस दिन जारी होगा, चेक करें डायरेक्ट लिंक से

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here