IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान ने बैंगलुरु को 6 विकेट से हराया, RCB ने हार की हैट्रिक लगाई

0
864
IPL 2024 RR vs RCB

RCB 183/3 (20)
RR 189/4 (19.1)
Rajasthan Royals won by 6 wkts
PLAYER OF THE MATCH :Jos Buttler

IPL 2024 RR vs RCB: IPL 2024 के 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला गया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। 184 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 6 विकेट से ये मैच बहुत ही आसानी से जीत लिया । RR ने RCB को 6 विकेट से हराया।

IPL 2024 के इस सीजन में RCB का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है और उसने अबतक चार में से सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि RR की टीम फिलहाल टूर्नामेंट में अजेय चल रही है और उसने अबतक अपने सभी 3 मैच जीते हैं।

RR की लगातार चौथी जीत, बटलर ने लगाया नाबाद शतक
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (jos buttler) ने 58 बॉल में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 (रनों) की शानदार शतयकीय पारी के दम पर RCB को 6 विकेट से हराया। RR की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है, जबकि RCB ने हार की हैट्रिक लगाई है। RCB के विराट कोहली (Virat Kohli) ने 72 बॉल में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 113 रनों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बटलर के शतक और कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) ने 42 बॉल में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी के दम पर 5 गेंद 19.1 शेष रहते 4 विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की।

PLAYER OF THE MATCH :Jos Buttler

ये भी पढ़ें-

Bihar Matric and Inter Compartment Datesheet 2024: बिहार बोर्ड में 10th और 12th कंपार्टमेंट एग्जाम Datesheet जारी, Center 30 मिनट पहले पहुंचना होगा

IPL 2024 SRH vs CSK: IPL 2024 के इस सीजन में CSK को लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया

Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने VIP को अपने कोटे से दीं ये 3 सीटें; इन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी VIP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here