Home IPL IPL 2024 KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से...

IPL 2024 KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर

0
IPL 2024 KKR vs LSG

IPL 2024 KKR vs LSG: IPL 2024 के 17वें सीजन के 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ (Ekana Cricket Stadium, Lucknow ) में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 235 रन बनाया। 236 रनों के जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर यहाँ मैच 98 रन से हार गया। KKR ने LSGS को 98 रन से हराया। सुनील नरेन (Sunil Narine) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। इस मैदान पर यह t20 का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में KKR की शुरुआत शानदार हुई। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने सॉल्ट को आउट किया। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नरेन ने 81 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले। उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया। टीम को तीसरा झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा। उन्हें नवीन-उल-हक ने शिकार बनाया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद युद्धवीर सिंह ने अंगकृष रघुवंशी को निशाना बनाया। वह 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर लौटे। इस मैच में रिंकू सिंह ने 16, श्रेयस अय्यर ने 23, रमनदीप सिंह ने 25 और वेंकटेश अय्यर ने 1 रन बनाया। रमनदीप और वेंकटेश नाबाद रहे। लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने 3 विकेट चटकाए। वहीं, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह को 1-1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन (Kolkata Knight Riders Playing XI)

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (Lucknow Super Giants Playing XI)
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें :

IPL 2024 CSK vs PBKS: चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया, जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

Neha Malik Bikini Photos: नेहा मलिक Social Media पर हॉटनेस फोटोज Share कर बढ़ाया तापमान, तस्वीरें तेजी से Viral

IPL 2024 RCB vs GT: RCB ने गुजरात को 4 विकेट से हराया, कोहली-डु प्लेसिस ने खेली तूफानी पारी

IPL 2024 KKR vs MI: KKR ने मुंबई को 24 रनों से हराया, स्टार्क ने 19वें ओवर में घातक गेंदबाजी की लिए 3 विकेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version