IPL 2024 GT vs PBKS: IPL 2024 के 17वां मैच गुजरात टाइटंस (gujarat titans) और पंजाब किंग्स (punjab kings) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जायेगा। यहाँ मैच शाम 07 :30 बजे स्टार्ट होगा। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने शुरुआती 3 मैचों में से 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने पहले मैच में Mumbai Indians को हराया और अपने आखिरी मैच में Sunrisers Hyderabad को घरेलू मैदान पर हराया, लेकिन Chennai Super Kings के खिलाफ मैच हार गए।
बात करें पंजाब की तो पंजाब किंग्स IPL 2024 के शुरुआती प्रदर्शन खराब रही है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की PBKS ने घरेलू मैदान पर Delhi Capitals के खिलाफ शानदार जीत के साथ सीजन की शुरुआत की, लेकिन Royal Challengers Bangalore और लखनऊ सुपर के खिलाफ अपने दोनों मैच हार गए। ऐसे में उनक टीम कमबैक की तलाश में है। एक नजर डालें।
IPL 2024 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing eleven of Gujarat Titans): शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन , साई सुदर्शन, विजय शंकर , डेविड मिलर, शाहरुख खान, राशिद खान, उमेश यादव , मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing eleven of Punjab Kings): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो , लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
WhatsApp Server Down: दुनियाभर में डाउन हुआ WhatsApp, लोगों को Message भेजने में हुई समस्या