T-20 Cricket टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भौदली पंचायत ने हिंसार पंचायत को 68 रनों से हराया

Youth Jagran
2 Min Read

बाबा भूतनाथ स्टेडियम अधवारी (Baba Bhootnath Stadium Adhwari) के ऐतिहासिक खेल मैदान (Playing field) पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 Cricket Tournament) का फाइनल मैच का उद्धघाटन सलहा पंचायत (panchaayat ) के मुखिया रिझन ठाकुर (mukhiya Rizhan Thakur) व अन्य अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि रिझन ठाकुर ने आयोजन समिति को इस तरह के टूर्नामेंट (Tournament) आयोजन के लिए कहा कि प्रतियोगिता आवश्यक है। खेल का प्रारंभ सलहा पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर के द्वारा बल्लेबाजी व आम आदमी पार्टी के बेनीपट्टी प्रभारी ललित राज यादव ने गेंदबाजी कर किया गया
YouTube video player

आप को बताते चलें कि बाबा भूतनाथ स्टेडियम अधवारी क्रिकेट कल्ब टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 Cricket Tournament) में पंचायत स्तरीय कुल 8 टीमें भाग ले रही है। जिसका फाइनल मुकाबला भौदली पंचायत और हिंसार पंचायत के विच खेला गया, जिसमें हिंसार की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और वहीं भौदली के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रन बनाया जिसके जवाब में हिंसार कई टीम ने18 ओवर में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। और इस मुकाबले को 68 रनों से भौदली ने जीत हासिल किया। जिसका मैन ऑफ द मैच रामपुकार को दिया गयाऔर मैन ऑफ द सीरीज मंगनु को अहिर दीपक के हाथों दिया गया। मोके पर पंचायत समिति रामनरेश यादव, गणपति चौधरी, रौशन महतो, पंकज झा, चंदन प्रधान, कृष्णा यादव, प्रभात रंजन,राजेश यादव, यदुवंशी राजा, खेलन यादव आदि लोगों मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version