Home sports T20 World Cup 2024 Schedule: T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ...

T20 World Cup 2024 Schedule: T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी India और Pakistan के बीच महा मुकाबला

T20 World Cup 2024 Schedule: ICC ने इस साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं, जो वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर आयोजित होंगे. T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शुरुआती मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा. वहीं 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैचखेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

इंडिया-पाकिस्तान की इस दिन होगी महा मुकाबला
इंडियन टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इंडियन टीम के शुरुआती 3 ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. इंडियन टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि इंडियन टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ रखा गया है.

इंडियन टीम का शेड्यूल (Indian team schedule)
5 जून – Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा

ऐसा रहेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फॉर्मेट
T20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएसए (USA) में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की 2-2 शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. 2 सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

T20 World Cup 2024 Schedule: T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी India और Pakistan के बीच महा मुकाबला

ऐसा रहेगा T20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप A- इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

T20 वर्ल्ड कप 2024 पिछले T20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले T20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4-4 टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल (Schedule of all 55 matches of T20 World Cup)

  1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  8. बुधवार, 5 जून- इंडिया बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  19. रविवार, 9 जून- इंडिया बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम इंडिया, न्यूयॉर्क
  26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  33. शनिवार, 15 जून- इंडिया बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
  41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस<
  44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस<
  50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
  53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना<
  54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

यह भी पढ़ें :

IND vs SA: इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया, WTC Points Table में शीर्ष पर हैं India

CTET 2024: CTET Exam का Admit Card 2024 जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version