Harlakhi Sharab: हरलाखी भारत नेपाल सीमा (india nepal border) पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (armed border force) गंगौर कैम्प (Gangaur Camp) अंतर्गत फुलहर (Fulhar) बीओपी के जवानों (BOP jawans) ने 360 बोतल शराब (360 Bottle Sharab) के साथ दो बाइक (Bike) समेत एक तस्कर को गिरफ्तार (Sharab smuggler arrested) किया है. जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी सुरेन्द्र मुखिया (Surendra Mukhiya) के रूप में किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार फुलहर बीओपी कैम्प प्रभारी लेखराज (BOP camp in charge Lekhraj) के साथ आरक्षी राजीव कुमार, भरदुल पासवान, संजय कुमार समेत अन्य एसएसबी जवान (ssb jawan) संयुक्त रूप से गस्ती पर निकले हुए थे. इसी क्रम में सीमा स्तंभ संख्या 52 के समीप नेपाल से शराब लेकर आ रहे दो तस्करों की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ते ही शराब समेत बाइक को छोड़ भागने लगे. जहां एक तस्कर को एसएसबी ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं दूसरा तस्कर वापस नेपाल भागने में सफल हो गए. इस बाबत गंगौर कैम्प इंचार्ज हेमराज शर्मा ने बताया कि शराब व बाइक समेत गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
Harlakhi Sharab 360 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment