Home national Gudi Padwa 2024 Wishes Quotes: अपनों के साथ शेयर करें गुड़ी पड़वा...

Gudi Padwa 2024 Wishes Quotes: अपनों के साथ शेयर करें गुड़ी पड़वा की खूबसूरत संदेश, दें हिंदू नववर्ष की बधाई

Gudi Padwa 2024 Wishes Quotes Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है। मराठी समुदाय के लोग इस दिन घर के बाहर गुड़ी बांधकर उसका पूजन करते हैं और नए साल में सुख-समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की जाती है।

आप भी इस विशेष मौके पर अपनों के साथ शेयर करें गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेश को भेजकर गुड़ी पड़वा के त्योहार को और अधिक खास बना सकते हैं।

कोयल गाती है सुरीला मल्हार
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa

बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फरिश्ता है
बाहें फैलाए करो नए साल का दीदार
आया रे आया गुड़ी पड़वा का त्योहार
Happy Gudi Padwa 2024

चारों तरफ हो खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां,
द्वारे सजती रंगोली की सौगात
शुभ हो आपका गुड़ी पड़वा का त्योहार
Happy Gudi Padwa

Gudi Padwa 2024 Wishes Quotes: अपनों के साथ शेयर करें गुड़ी पड़वा की खूबसूरत संदेश, दें हिंदू नववर्ष की बधाई

नया दिन, नई सुबह,
चलो मनाएं एक साथ,
है यही गुड़ी का पर्व,
दुआ करें हम रहें सदा साथ
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa 2024

पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतजार
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा की शुरुआत
Happy Gudi Padwa

आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हंसते गाते खुशियाँ मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ
Happy Gudi Padwa

आपको खुशियों, आनंद और समृद्धि से भरे नए साल की शुभकामनाएं
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa 2024

एक खूबसूरती एक ताज़गी
एक सपना एक सच्चाई
एक कल्पना एक एहसास
एक विश्वास है
अच्छे दिन और साल की शुरूआत है
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa

मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे मराठी नव वर्ष
Happy Gudi Padwa 2024

गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह
इसलिए हिंदू धर्म में ये नववर्ष कहलाए
Happy Gudi Padwa

सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूं ही गुड़ी पड़वा का पर्व नहीं मनाते,
हिंदू धर्म में यह त्योहार प्रकृति के बदलाव से आते
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa 2024

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह
इसलिए हिंदू धर्म में ये नववर्ष कहलाए
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa

ये भी पढ़ें-

Bihar Teacher Holiday: KK Pathak के आदेश को CM नीतीश कुमार ने पलटा, Teacher को Eid-Ram Navam पर मिलेगी छुट्टी

IPL 2024 CSK vs KKR: IPL 2024 के 22वां मैच में CSK ने KKR को 7 विकेट से हराया

Eid ul Fitr 2024: सऊदी अरब, यूएई, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन में मुसलमान शव्वाल चांद देखेंगे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version