Home national Guru Gobind Singh Jayanti 2024: इन खास मैसेज से दें गुरु गोबिंद...

Guru Gobind Singh Jayanti 2024: इन खास मैसेज से दें गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं

0
Guru-Gobind-Singh-Jayanti

Guru Gobind Singh Jayanti 2024: सिखों के 10वें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 17 जनवरी 2024 को मनाई जा रही है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, साथ ही सिखों को पंच ककार धारण करने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने ही कहा था. गुरु गोविंद की जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं।

इस दिन सिख धर्म को मानने वाले लोग गुरुद्वारों में एकत्र होते हैं और गुरु को याद करके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं. गुरु गोबिंद ने सामाजिक समानता का समर्थन किया. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलते रहकर बिताया. गुरु गोबिंद सिंह ने कुछ वचन कहे जिसे अपना लिया तो जीवन सरल और आदर्श बन सकता है. जीवन का सही मार्ग तलाशने के लिए गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन पढ़ ले.

गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. पिता की मृत्यु के बाद महज 9 साल की उम्र में इन्होंने मानव कल्याण के जिम्मेदारी संभाली और गुरु की गद्दी पर बैठे. गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर अपनों को बधाई और शुभकामनाएं के साथ मोटिवेशनल कोट्स भेजें.

  1. तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी
    जब भी आए कोई मुश्किल,
    तू ही दिखाए मुझको मंजिल
    हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024
  2. भै काहू को देत नहि,
    नहि भय मानत आन
    गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
    ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
  3. सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
    चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
    तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ
    गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
  4. सतगुरु सब दे काज संवारे
    आप सब को दसवें सिख गुरु
    गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई
  5. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
    तुम बिन मुझे जग से कौन तार
    आप ही है वो जो लोगों को,
    करा दे खुशियों के वारे न्यारे
  6. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
    ऐसी है कामना मेरी
    गुरु की कृपा से आएगी,
    घर-घर में खुशहाली
  7. जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
    जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
    जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
    उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
    गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई

यह भी पढ़ें:

Indian Army Day 2024 Wishes: आज है इंडियन आर्मी डे, इन Message के साथ मां भारती के वीर सपूतों को करें सलाम

Happy Makar Sankranti Wishes: अपनों को दें इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें मकर संक्रांति मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version