Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में जलवा रहा ’12वीं फेल’ Movie का, रणबीर-आलिया ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

4 Min Read

Filmfare Awards 2024: रविवार की रात में गुजरात के गांधी नगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) का आयोजन किया गया. इस बार करण जौहर और मनीष पौल ने शो को होस्ट किया. वहीं वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. तो हम आप को बताते है इस साल किसने किस केटेगरी में अवार्ड जीता.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड
अवॉर्ड जीतने के लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) का आता है. एनिमल (Animal) में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.

बेस्ट डायरेक्टर
इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल का जलवा रहा. इस कल्ट फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Bollywood actor Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘डंकी’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवार्ड मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का 69वें फिल्मफेयर में अवार्ड मिला.

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
‘धक धक’ के लिए तरुण धुधेजा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट डेब्यू फीमेल-मेल
फर्रे एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला तो ‘फराज’ के लिए आदित्य रावल मिने बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब जीता.

लाइफ टाइम अचीवमेंट
इस बार डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से नावाजा गया. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब मनोरंजन किया है.

बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स
‘मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल
‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘अर्जन वैली’ के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
वहीं शिल्पा राव को बेस्ट ‘बेशर्म रंग’ के लिए बेस्ट प्लेबैक गायिका का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट संगीत एल्बम अवार्ड- (एनिमल) प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल
बेस्ट लिरिक्स अवार्ड- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा)
बेस्ट स्क्रीन प्ले- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ कहानी – अमित राय (ओएमजी 2 ) और ‘जोरम’ (देवाशीष मखीजा)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- (शेफाली शाह)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- देवाशीष मखीजा (जोरम)

यह भी पढ़ें:

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM बने

Bihar Politics: RJD ने तेजस्वी यादव को दिया सरकार के काम का क्रेडिट, काम गिनाकर कहा- ‘आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे’

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे बिहार के डिप्टी CM

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version