Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति में ग्रीन जीनोम इंडिया का महत्वपूर्ण रोल:सिमरदीप सिंह

0
152
electric-vehicles

Electric Vehicles: नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) (electric vehicles) और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में,ग्रीन जीनोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरा है, जो नवाचार और टिकाऊ समाधानों का नेतृत्व कर रहा है। प्रबंध निदेशक सिमरदीप सिंह के नेतृत्व में कंपनी ने भारत के ईवी और बैटरी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अत्याधुनिक जर्मन तकनीक लाने के लिए दक्षिण कोरियाई भागीदार ईएल बीएंडटी के साथ हाथ मिलाया है।

Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति में ग्रीन जीनोम इंडिया का महत्वपूर्ण रोल:सिमरदीप सिंह

ग्रीन जीनोम और ईएल बी एंड टी के बीच सहयोग का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों में उन्नत बैटरी तकनीक को एकीकृत करके देश में ईवी उद्योग में क्रांति लाना है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सके और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके। सामाजिक प्रभाव के प्रति ग्रीन जीनोम की प्रतिबद्धता ईएल बीएंडटी के ड्रोन-हेल्थ टेक समाधानों के माध्यम से राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैली हुई है। इन समाधानों का वैश्विक परिप्रेक्ष्य नवीन उपकरण और प्रौद्योगिकियाँ प्रदान करके स्वास्थ्य सेवा में क्रांति ला रहा है जो स्वास्थ्य देखभाल वितरण को बढ़ाता है, रोगी के परिणामों में सुधार करता है।

Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति में ग्रीन जीनोम इंडिया का महत्वपूर्ण रोल:सिमरदीप सिंह

सिमरदीप सिंह ने विशेष रूप से भारत में ऑटोमोटिव उद्योग में एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया,जहां महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 40% संचयी विद्युत स्थापित क्षमता हासिल करना है। जिससे देश में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सकेगा और पर्यावरण में व्यापक सुधार होंगे।

यह भी पढ़ें :

New Covid-19 Variant In India: इंडिया में तेजी से फैल रहा कोविड का नया वैरिएंट JN.1, डॉक्टर ने कहा अपनाएं ये 5 तरीके

National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों एलान, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को Arjuna Award; सात्विक-चिराग को खेल रत्न

IPL 2024 CSK Full Squad: CSK ने IPL के नीलामी में 6 खिलाड़ी खरीदे, देखें टीम की फाइनल लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here