Home national CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई का रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन करने के लिए...

CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई का रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक ctet.nic.in

ctet-cbse

Patna: CTET July 2023 Registration : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई CBSE) ने सीटीईटी जुलाई 2023 (CTET July 2023) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो विद्यार्थी ctet का एग्जाम जुलाई 2023 (CTET Exam July 2023) में देना चाहते है वे ctet के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म (online form) भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म (online form) भरने की लास्ट डेट 26 मई 2023 हैं। फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 मई 2023 हैं। सीबीएसई (CBSE) ctet का एग्जाम जुलाई से अगस्त (Exam July to August) के बिच लिया जाएगा। एग्जाम के लिए अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई हैं अनुमान लगाया जा रहा है की बहुत जल्द ही एग्जाम की भी डेट निकाल दी जाएगी

आधिकारिक वेबसाइट (official website) ctet.nic.in पर एप्लाई फॉर सीटीईटी जुलाई 2023 (CTET July 2023) के नाम से लिंक वेबसाइट (Website) पर दिखने लगा है। इस पर क्लिक करने पर सीटीईटी जुलाई 2023 (CTET July 2023) का ररजिस्ट्रेशन (registration) पेज खुल रहा है।

ctet.nic.in पर सावधानी से भरें फॉर्म

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (official website) ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स (Candidates) इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद फॉर्म भरे। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनाको फॉलो करके उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन (CTET July 2023: How to apply for CTET July session exam)

सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी (CBSE CTET) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) ctet.nic.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन (ctet july 2023 registration) लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण (Registration) कराना होगा। अब एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 1200 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 500 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 600 रुपये

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version