Home national CTET Answer Key 2022: CTET Exam की आंसर की जारी, 17 फरवरी...

CTET Answer Key 2022: CTET Exam की आंसर की जारी, 17 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां

0
ctet

CBSE CTET Answer Key 2022 Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने सीटीईटी एग्जाम 2022 (ctet exam 2022) की परीक्षा का आंसर-की (exam answer key) जारी कर दिया है। प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड (Uploaded on official website ctet.nic.in) की गई है। CTET परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (CBSE official website) पर जाकर इसे डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर (Enter application number and date of birth) करना होगा।

17 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां (Register objections by February 17)

CTET 2022 दिसंबर सेशन (December Session) की परीक्षा (Eam) का आयोजन 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 (December 28, 2022 to February 7, 2023) के बीच किया गया था। वहीं, अब प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है.। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उसके आंसर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्तियां (objection) दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 17 फरवरी, 2023 तक (Till February 17, 2023, for the candidates to file objections) का मौका दिया गया है।

एप्लीकेशन फीस (application fee)

उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 1000 रुपये प्रति प्रश्न जमा करना होगा। फीस का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से करना है।

आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस (Follow this process to download the answer key)

उम्मीदवार सीटीईटी (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) – ctet.nic.in पर जाएं।
उस लिंक को खोजें और क्लिक करें जिसमें लिखा है “CTET Dec 2022 के लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड (answer key download) करें।
नए वेब पेज (web page) पर CTET 2022 आंसर-की लिंक सिलेक्ट करें। सीटीईटी 2022 आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version