Home national CBSE CTET Result 2023 : CBSE सीटीईटी का रिजल्ट जारी, जानें CTET...

CBSE CTET Result 2023 : CBSE सीटीईटी का रिजल्ट जारी, जानें CTET में बिहार से कितने अभ्यर्थी हुए पास

ctet-result

सीबीएसई (CBSE) ने 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 के बिच हुई ऑनलाइन (Online) केंद्रीय शिक्षक (central teacher) पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (result) शुक्रवार को जारी कर दिया हैं। यह परिणाम सीटेट (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर आप चेक कर सकते है https://ctet.nic.in और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (CBSE official website) https://cbse.nic.in पर भी अपलोड (upload) किया गया है। मार्कशीट (mark sheet) और योग्यता प्रमाण पत्र (qualification certificate) भी जल्द ही डिजिलॉकर (DigiLocker) में अपलोड (Upload) होंगे।

आप को बता दे इस बार बिहार (Bihar) से इस परीक्षा (Exam) में 4 लाख विद्यार्थियों प्रथम पेपर (4 lakh students first paper) में और 3 लाख विद्यार्थियों दूसरे पेपर (3 lakh students second paper) में शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पेपर में 25 हजार 543 विद्यार्थियों (25 thousand 543 students appeared in the first paper) यानी 7 फीसदी (7 percent) और दूसरे पेपर में 23 हजार 574 विद्यार्थियों (23 thousand 574 students appeared in the second paper) यानी 6 फीसदी (6 percent) ही पास किए है। वहीं देश भर से 26,99,030 विद्यार्थियों (students) शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पेपर में 14,22,959 और दूसरे पेपर में 12,76,071 विद्यार्थियों (students) शामिल हुए। इसमें प्रथम पेपर में 5,79,844 और दूसरे पेपर में 3,76,025 विद्यार्थियों (students) को सफलता मिली हैं। विद्यार्थियों (students) अपना रिजल्ट सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट (Result official website of CTET) https://ctet.nic.in और https://cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने कहा की विद्यार्थियों (students) अपना रिजल्ट (result) आवेदन के समय दिये गये मोबाइल नंबर (mobile number) से डाउनलोड (download) कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों (students) का अंकपत्र और योग्यता प्रमाण पत्र (mark sheet and qualifying certificate) को जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड (Upload to DigiLocker) कर दिया जायेगा। बता दें कि सीबीएसई (CBSE) द्वारा हर साल दो बार सीटीईटी (CTET) ली जाती हैं। यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से सात फरवरी 2023 तक ऑनलाइन (Online Exam from 28 December 2022 to 7 February 2023) ली गयी। हर दिन एक पाली में परीक्षा हुई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version